गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूरत में अन्य कॉन्सटेबल मौके पर न होते तो मेरे साथ दिल्ली जैसा निर्भया-कांड हो जाता: सिपाही सुनीता यादव

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में स्वास्थ्य राज्यमंत्री कानाणी के बेटे प्रकाश कानाणी के साथ हुई नोक-झोंक के बाद महिला कॉन्स्टेबल सुनीता यादव ने फेसबुक लाइव किया है। फेसबुक के एक अकाउंट पर सोमवार रात पौने 12 बजे वो लाइव हुईं। जिसके वीडियो में उन्होंने मंत्री के बेटे के साथ हुई तीखी बहस एवं उसके बाद के घटनाक्रम पर बात की। सुनीता ने कहा कि, "उस रोज अगर मेरे साथ अन्य जवान नहीं होते तो 'निर्भया' जैसा कांड हो जाता। मेरा ट्रांसफर करके मुझे इस्तीफे के लिए विवश किया गया। अभी मैंने मौखिक रूप से कहा है, लेकिन जल्द ही मैं लिखित में इस्तीफा दूंगी।''

सूरत में मंत्री के बेटे से झगड़े के बाद क्या बोलीं सुनीता?

सूरत में मंत्री के बेटे से झगड़े के बाद क्या बोलीं सुनीता?

फेसबुक लाइव में सुनीता ने कहा, "मुझ पर दबाव डाला जा रहा है। मैं बंदूक की नोंक पर हूं। यहां स्वास्थ्य राज्यमंत्री द्वारा मीडिया को खरीद लिया गया है, जो कि सच्चाई छुपाने की कोशिश कर रहा है। सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता। अनुशासन तोड़ने जैसी बात नहीं हुई, बल्कि मुझे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। अगर मैं राजनीति करना चाहती तो पहले ही कर सकती थी। क्योंकि वहां भी मेरी बहुत पहचान है, लेकिन मुझे आईपीएस बनना है।''

'पुलिस की वर्दी तुम्हारे बाप की गुलामी के लिए नहीं पहनी', मंत्री के बेटे को ये जवाब देने वाली कॉन्स्टेबल का हुआ ट्रांसफर'पुलिस की वर्दी तुम्हारे बाप की गुलामी के लिए नहीं पहनी', मंत्री के बेटे को ये जवाब देने वाली कॉन्स्टेबल का हुआ ट्रांसफर

अन्य जवान मेरे साथ न होते तो निर्भयाकांड हो जाता

अन्य जवान मेरे साथ न होते तो निर्भयाकांड हो जाता

सुनीता आगे बोली- "अगर मैं जिंदा रही, तो मैं एक आईपीएस आॅफिसर बनकर लोगों को दिखाई दूंगी। मैं सभी खुलासे करूंगी। मीडिया के कई लोगों ने मुझे परेशान किया है। अगर उस दिन मेरे FOP दोस्त ने मेरी मदद नहीं की होती तो दिल्ली के निर्भया कांड जैसी घटना मेरे साथ भी घटित हो जाती। मैं निर्भया-2 बन सकती थी। मैं कल पुलिस आयुक्त कार्यालय जाऊंगी और इस्तीफा देकर एफबी लाइव करने वापस आऊंगी।''

कॉन्स्टेबल सुनीता यादव से झगड़े के बाद मंत्री के बेटे समेत तीन गिरफ्तार हुएकॉन्स्टेबल सुनीता यादव से झगड़े के बाद मंत्री के बेटे समेत तीन गिरफ्तार हुए

अभी काफी तनाव में हूं, ग्लूकोज ले रही हूं

अभी काफी तनाव में हूं, ग्लूकोज ले रही हूं

सुनीता बोलीं- ''जिस दिन यह घटना हुई थी, उस के बाद से मैं सो भी नहीं पा रही हूं। यह देखिए मेरे हाथ में ग्लूकोज का ​ग्लास है, अभी मैं ये ले रही हूं। स्ट्रेस काफी ज्यादा है। आंखों में जलन हो रही है। मुझे बोलने में भी प्रॉब्लम हो रही है। मेरे पर बहुत पॉलिटिकल प्रेशर डाला गया।''

मंत्री के बेटे से बहस में कही थी यह बात

मंत्री के बेटे से बहस में कही थी यह बात

'मंत्री कानाणी के बेटे प्रकाश और उसके दोस्‍तों ने मुझे देख लेने की धमकी दी थी। गलत इशारे किए थे। मुझसे बोले कि तुम्‍हारी मां व बहन के साथ यहां 365 दिन खडा करा देंगे। इस पर मैंने कहा कि तुम्हारी दासी या तुम्हारे पापा की सेवक नहीं हूं जो 365 दिनों के लिए यहीं पर मुझे तैनात करवा दें।'

फर्जी अकाउंट और मीडिया की गलत खबरों से बदनाम किया जा रहा

फर्जी अकाउंट और मीडिया की गलत खबरों से बदनाम किया जा रहा

ट्विटर पर एक अकाउंट से लगातार हो रहे तीखे ट्वीट्स के बारे में सुनीता ने कहा कि, ''ट्विटर पर मैं अभी अकाउंट नहीं बनाई हूं। Sunit yadav नाम से जो अकाउंट ट्विटर पर चल रहा है, वो मेरा नही हैं। जो ट्वीट मेरे नाम से हो रहे हैं, उसकी जिम्मेदारी मेरी नही है। अगर मेरा कोई अकाउंट होगा तो मैं खुद इस बारे में आपको जानकारी दूँगी।' बता दें कि, ट्विटर पर @CoPSunitayadav एवं @GPsunita_yadav तथा @RealSunita1 नाम से कई सारे अकाउंट्स चल रहे हैं और इन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाह एवं अन्य नेताओं के बारे में आपत्तिजनक भाषा भी इस्तेमाल की गई है। वहीं, कुछ ट्वीट्स में बिहार के नेता लालू याव को सपोर्ट किया गया। अब ऐसे ट्विटर अकाउंट्स के बारे में सुनीता ने कहा कि, मेरे ट्विटर पर अकाउंट नहीं हैं।''

Comments
English summary
Surat woman Cop Sunita Yadav facebook live after dispute with gujarat minister's son prakash Kanani, watch Video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X