गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बैंक में महिलाकर्मी को चांटा मारकर गिराने वाला सिपाही सस्पेंड, अपने बचाव में क्या बोला?

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत के सरोली क्षेत्र में स्थित केनरा बैंक में एक महिला बैंककर्मी पर हमला करने वाला पुलिस कॉन्सटेबल घनश्याम सस्पेंड कर दिया गया है। वह बिना मास्क पहने बैंक की ब्रांच में घुसा था और पासबुक में एंट्री कराना चाहता था। बैंककर्मियों ने उसे मना कर दिया। वहीं, एक महिलाकर्मी उसका वीडियो बनाने लगी। इससे वह गुस्सा हो गया। ​उसने महिलाकर्मी को पहले चांटा मारा, फिर धक्का मार दिया। वो गिर गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Recommended Video

बैंक में महिलाकर्मी को चांटा मारकर गिराने वाला सिपाही सस्पेंड, अपने बचाव में क्या बोला?
सस्पेंड होने के बाद सिपाही ने क्या कहा?

सस्पेंड होने के बाद सिपाही ने क्या कहा?

घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कॉन्सटेबल पर कार्रवाई करवाने की बात कही। जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। अब उस कॉन्सटेबल का कहना है कि, 'मेरा एक वृद्ध रिश्तेदार अपनी पासबुक में एन्ट्री करवाने के लिए 3 दिन से बैंक का चक्कर लगा रहा था। मगर कोई बैंकवाला उसे नहीं सुन रहा था। जिसके बाद मैं खुद रिश्तेदार के साथ वहां गया।''

'बैंक में महिलाकर्मी वीडियो बना रही थी'

'बैंक में महिलाकर्मी वीडियो बना रही थी'

''बैंककर्मियों ने फिर भी एन्ट्री नहीं की। तब मैं सहायक प्रबंधक से शिकायत कर रहे थे। उसी दौरान वो एक महिला बैंककर्मी मेरा वीडियो बनाने लगी। मुझे गुस्सा आ गया। उसके बाद यह घटना हुई।'' घनश्याम की इस बात का कई पुलिसकर्मियों ने समर्थन किया। हालांकि, अब घनश्याम को सस्पेंड कर दिया गया है। लोग सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

थप्पड़ मारा और फिर धक्का, वो गिर पड़ी

थप्पड़ मारा और फिर धक्का, वो गिर पड़ी

संवाददाता के मुताबिक, घनश्याम ने जिस महिलाकर्मी पर हमला किया, उसका नाम संतोष कुमारी है। धक्का लगने पर वो वहीं गिर पड़ी थी और पीठ में चोट आई। फिर, सभी बैंककर्मी एकत्र हो गए थे। उन्होंने थाने जाकर लिखित शिकायत दी। बाद में मामला तूल पकड़ता चला गया।

सूरत में महिला बैंक कर्मी के साथ पुलिसवाले ने की मारपीट, महिला आयोग लेगा एक्‍शनसूरत में महिला बैंक कर्मी के साथ पुलिसवाले ने की मारपीट, महिला आयोग लेगा एक्‍शन

घटना शाम 4 बजे के आसपास हुई

घटना शाम 4 बजे के आसपास हुई

इससे पहले बताया गया कि, जब घनश्याम बैंक में घुसा था तो 4 बज चुके थे, लेकिन उसने बैंक में पासबुक एंट्री करने करवाने की जिद पकड़ ली। बैंककर्मी के इनकार किए जाने पर वह आग बबूला हो गया। उस​के बाद महिला कर्मी के हाथ से मोबाइल छीनकर चांटा मार दिया। फिर एक और कर्मी पर भी हाथ उठाया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

सरथाणा थाने का कॉन्स्टेबल है घनश्याम

सरथाणा थाने का कॉन्स्टेबल है घनश्याम

संवाददाता ने बताया कि, आरोपी पुलिसकर्मी सरथाणा थाने का कॉन्स्टेबल है। बैंक पहुंचकर उसने आपा खो दिया था और बैंककर्मियों पर हमला कर दिया। वहां एक महिला कर्मचारी ने उसका वीडियो बनाने का प्रयास किया। महिला को वीडियो बनाता देखकर उसका मोबाइल खींच लिया। फिर थप्पड़ मारा। आरोप हैं कि, उस कॉन्स्टेबल के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। बस, अर्जी ले ली।

निर्मला सीतारमण और महिला आयोग का संज्ञान

निर्मला सीतारमण और महिला आयोग का संज्ञान

बाद में किसी तरह वित्त मंत्री को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने उस घटना को लेकर ट्वीट किया। तब पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। बाद में सस्पेंड कर दिया। अब घटना का वीडियो गुजरात भर में चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि, देर रात मामले की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। वीडियो में आप देख सकते हैं क्या हुआ।

Comments
English summary
Surat Police constable suspended after assaults woman bank staffer, watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X