गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूरत में शहर दौड़ेगी मेट्रो, प्रोजेक्ट के फेज-1 के लिए फाइनेंशियल बिड खुली, जानिए किसे मिलेगा ठेका?

Google Oneindia News

surat metro rail project latest news, सूरत। गुजरात में भी मेट्रो ट्रेन परियोजना पर काम शुरू हो गया है। यहां सूरत शहर में मेट्रो चलनी है। जिसके लिए फेज-1 के पहले सेक्शन के 11 किलोमीटर वाले एलिवेटेड रूट के 10 स्टेशनों और रूट निर्माण के लिए फाइनेंशियल बिड खोली गई। जिसमें सबसे कम बोली 779.73 करोड़ रुपए की लगी। ठेका पाने की दावेदार के रूप में सद्भाव-एसपी सिंगला जेवी पहले नंबर पर आईं। इन्हीं दोनों कंपनियों ने जॉइंट कंसोर्टियम के तहत सबसे कम में बोली लगाई है। वहीं, देश की पहली बुलेट ट्रेन (Mumbai-Ahmedabad bullet train) परियोजना का ठेका हासिल करने वाली लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) इस दौरान तीसरे नंबर पर रही।

surat metro rail project latest news

सूरत मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े अधिकारियों की ओर से बताया गया कि, मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीएमआरसीएल) ने फाइनेंशियल बिड खोली। इससे पहले अक्टूबर महीने में टेक्निकल बिड खुली थी, जिसमें कुल 6 बड़ी इंफ्रा कंपनियां सामने आई थीं। जिनमें एक कंपनी डिसक्वालिफाई हो गई थी। बाकी पांच को बोली लगाने के मापदंड के अनुरूप पाया गया। इन पांचों में सद्भाव-एसपी सिंगला जेवी ने फेज-1 वाले काम के लिए सबसे कम में बोली लगाई। अतः ठेका अब इन्हें ही मिलने की संभावना है।

surat metro rail project latest news

बता दिया जाए कि, उपरोक्त फाइनेंशियल बिड में सूरत मेट्रो के पहले फेज की लाइन-1 में 21.61 किलोमीटर लाइन का समावेश है। जिसमें पहले 11.6 किलोमीटर कादरशाह की नाल से ड्रीम सिटी के बीच पहले 10 एलिवेटेड स्टेशनों के बीच काम होना है। इस बारे में जीएमआरसीएल द्वारा 1 जून को इस 11 किलोमीटर के लिए 805.356 करोड़ का टेंडर जारी किया गया था। जिसका ठेका लेने वाली कंपनी को 30 महीने में अपना काम पूरा करके देना है।

भारत की पहली बुलेट ट्रेन: फाइनेंशियल बिड खुली, 4 कंपनियां बाहर, परियोजना में लागू होगा जॉइंट सिटी कनेक्टिविटी सिस्टमभारत की पहली बुलेट ट्रेन: फाइनेंशियल बिड खुली, 4 कंपनियां बाहर, परियोजना में लागू होगा जॉइंट सिटी कनेक्टिविटी सिस्टम

जीएमआरसीएल के मुताबिक, जनवरी के अंत तक मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू हो जाएगा। सबसे कम में बोली लगाने वाली सद्भाव-एसपी सिंगला जेवी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे एवं जोधपुर रिंग रोड बना चुकी है।

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के लिए बनेंगे 23 रिवर ब्रिज, सबसे लंबा पुल नर्मदा नदी पर होगा, रूट की मार्किंग शुरूअहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के लिए बनेंगे 23 रिवर ब्रिज, सबसे लंबा पुल नर्मदा नदी पर होगा, रूट की मार्किंग शुरू

जापान जैसी तकनीक से सेफ होगी हमारी बुलेट ट्रेन, लगेगा ऑटोमेटिक रेल ट्रैक फ्रैक्चर डिटेक्शन सिस्टमजापान जैसी तकनीक से सेफ होगी हमारी बुलेट ट्रेन, लगेगा ऑटोमेटिक रेल ट्रैक फ्रैक्चर डिटेक्शन सिस्टम

बुलेट ट्रेन के लिए सरकार ने खोला टेंडर, इन 7 भारतीय कंपनियों में मची होड़बुलेट ट्रेन के लिए सरकार ने खोला टेंडर, इन 7 भारतीय कंपनियों में मची होड़

English summary
surat metro rail project latest news: Announcement Of metro railway Contract Soon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X