गुजरात : भरूच जिले में केमिकल फैक्ट्री में आग लगी, 6 घायल
अहमदाबाद: गुजरात के भरूच जिले के दहेज में मंगलवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कम से कम छह श्रमिक घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि आग भारत रसायन की यूनिट में लगी और बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि छह श्रमिकों को भरूच शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया है। जिलाधिकारी तुषार सुमेरा ने कहा कि आग पर काबू पाने का काम अब भी जारी है।

उन्होंने कहा, आग पर काबू पाने और बचाव दल के परिसर में प्रवेश करने के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बता दें कि, आग भरूच जिले के दहेज जीआईडीसी औद्योगिक एस्टेट में भारत रसायन कंपनी में लगी थी। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
स्टडी में दावा- एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमितों यात्रियों को ढूंढ निकालेंगे खोजी कुत्ते