गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: नर्मदा डैम के फुल होने पर CM रूपाणी ने की पूजा, यूं PM मोदी को दी जन्मदिन की सौगात

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में नवागाम के निकट नर्मदा नदी पर बने सबसे बड़े बांध का जलस्तर उसके उच्चतम लेवल पर पहुंचने के बाद राज्य सरकार ने खुशियां मनाईं। सीएम रूपाणी ने ऑनलाइन पूजा के बाद पीएम मोदी को जन्मदिन की सौगात दी। वहीं, नर्मदा निगम के एमडी राजीव गुप्ता एवं राज्यमंत्री योगेश पटेल ने भी नर्मदा मैया की पूजा-अर्चना की।

सरदार सरोवर डैम से यूं मोदी को मिली सौगात

सरदार सरोवर डैम से यूं मोदी को मिली सौगात

संवाददाता ने बताया कि, गुजरात का जीवनदायी यानी कि सरदार सरोवर डैम अपने उच्चतम लेवल यानी कि 138 मीटर पर पहुंचा तो वहां उत्सव सा माहौल नजर आया। नर्मदा निगम के एमडी ने डैम के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। वहीं, ऑनलाइन पूजा-अर्चना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर डैम भरने की सौगात दी। मालूम हो कि, आज 17 सितंबर को मोदी का जन्मदिन मना।

खोलने पड़ गए थे डैम के 23 गेट

खोलने पड़ गए थे डैम के 23 गेट

हाल ही के दिनों में गुजरात और मध्यप्रदेश में बहुत वर्षा हुई थी, जिसके चलते नर्मदा नदी में बाढ़ आ गई थी। इसी का असर था कि, सरदार सरोवर डैम में पानी की तेज आवक से निजात पाने के लिए करीब 10 दिन पहले सरदार सरोवर डैम के गेट खोलने पड़ गए थे। एक समय में उसका जलस्तर 132 मीटर पर पहुंच गया था और तब 23 गेट खोलने पड़े थे। हालांकि, बारिश थमने के बाद राज्य सरकार ने मंजूरी दी थी कि अब बांध को पूरा भरने दिया जाए। जिसके बाद गेट बंद कर दिए गए थे।

सबसे लंबी पक्की सिंचाई नहर भी भरी

सरदार सरोवर डैम को जीवनदायी भी माना जाता है, क्योंकि यहां के पानी से दो राज्यों की लाखों हेक्टेयर भूमि की ​सालभर सिंचाई होती है। बड़े पैमाने पर बिजली उत्पादन होता है और 200 से ज्यादा शहर-कस्बों को पीने का पानी भी मुहैया कराया जाता है। सरदार सरोवर डैम से निकली नर्मदा नहर में भी अब इतना पानी भर गया है कि उससे अहमदाबाद शहर की सालभर तक प्यास बुझाई जा सकती है। यह दुनिया की सबसे लंबी पक्की सिंचाई नहर मानी जाती है। सरदार सरोवर डैम से जुड़ी इस नहर की लंबाई 458 किलोमीटर है। इस नहर को गुजरात की लाइफ लाइन भी कहा जाता है, क्योंकि इससे 10 हजार गांवों को पीने का पानी मिलता है। सरदार सरोवर नर्मदा निगम के अनुसार, भारी बारिश के कारण नहर में 17 हजार करोड़ लीटर से भी ज्यादा पानी भर चुका है। बताया जाता है कि, इसमें 22 हजार लीटर पानी स्टोर करने की क्षमता है। इससे 18 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होती है।

अब पूरा भर गया सबसे बड़ा बांध, 138 मीटर के वाटर लेवल को निहारेंगे इस बार CM, पूजा की तैयारियां शुरूअब पूरा भर गया सबसे बड़ा बांध, 138 मीटर के वाटर लेवल को निहारेंगे इस बार CM, पूजा की तैयारियां शुरू

नींव सहित 163 मीटर उूंचा है डैम

नींव सहित 163 मीटर उूंचा है डैम

इस सबसे बड़े बांध की उूंचाई के बारे में बात की जाए तो यह बांध नींव सहित 163 मीटर उूंचा है। इसमें कई ऐसी खासियतें हैं, जो इसे दुनिया में सबसे खास बनाती हैं। नर्मदा नदी पर बनने वाले 30 बांधों में सरदार सरोवर और महेश्वर दो सबसे बड़ी बांध परियोजनाएं हैं। संवाददाता ने बताया कि, सरदार सरोवर डैम के उच्चतम लेवल पर पहुंचने के चलते नर्मदा निगम के सभी अधिकारियों को स्टैंड बाय रखा गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, कुछ भी अनहोनी हो तो जरूरी उपाय किए जा सकें। अब इस बांध के भरने पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आॅनलाइन पूजा की है।

Comments
English summary
Sardar Sarovar Narmada dam attains full reservoir level, CM Rupani Gave Birthday Gift To PM Modi After Online worship
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X