गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में चल रहा 'राम रसोड़ा', पूड़ी-सब्जी से भरी 25 गाड़ी कराती हैं 6 हजार लोगों को भोजन

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में गुजरात राजस्थान मैत्री संघ एवं सोला रणुजा ट्रस्ट के माध्यम से भूखों को भोजन कराने के लिए राम रसोड़ा चलाया जा रहा है। इसके जरिए, लॉकडाउन के बीते 28 दिनों में वे डेढ़ लाख जरूरतमंदों पौष्टिक भोजन प्रदान कर चुके हैं। पूड़ी-सब्जी और पौष्टिक वेजिटेबल युक्त मसालेदार वघारेली खिचड़ी से भरी गाड़ियां सुबह-शाम रवाना होती हैं और फिर खूब खाना वितरित किया जाता है।

सुबह 25 तो शाम को खाने की 30 गाड़ियां

सुबह 25 तो शाम को खाने की 30 गाड़ियां

संघ के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि, पहले सोला रणुजा मंदिर में और अब भाजपा नेता हितेषभाई बारोट के सहयोग से सिंधु भवन रोड पर उनके मोरली फार्म पर राम रसोड़ा प्रारंभ किया गया है। इसके तहत हर रोज औसत 25 वाहन सवेरे व 30 वाहन शाम को भोजन लेने के लिए आते हैं। भोजन में इस्तेमाल की गई सामग्री उत्तम क्वालिटी की होती है। जिसे हिंदू धर्म में शुद्ध सात्विक भोजन कहते हैं, वही यहां तैयार करवाया जाता है। उसके बाद पूर्ण सावधानी के साथ बंटवाने का काम किया जाता है।

पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया जाता है

पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया जाता है

नरेन्द्रसिंह आगे बोले कि, सभी काम करने वालों का सैनिटाइजेशन करके उन्हें हैंड ग्लव्ज, सिर पर टोपी, चेहरे पर मास्क लगवाए जा रहे हैं। समय-समय पर चिकित्सकों से जांच करवाने के अलावा संपूर्ण परिसर को साफ-सुथरा रखने का कार्य होता है।

रोज 6 हजार लोगों तक पहुंचाते हैं भोजन

रोज 6 हजार लोगों तक पहुंचाते हैं भोजन

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वयंसेवी संगठनों, विधायकों, पार्षदों के जरिए आने वाले कार्यकर्ताओं की मांग पर एवं उनकी मदद से श्रमिक वर्ग और रोज लाकर खाने वाले लगभग 6 हजार जरूरतमंदों के लिए रोज भोजन पहुंचाया जा रहा है। सेवाभावी संस्थाओं के सदस्यों को भी उनकी मांग के अनुसार भरपूर भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।

पेड़ के नीचे हताश बैठी वृद्धा बोली 'भूखी हूं', तो खाना देकर कोरोना वॉरियर ने पहुंचाया 1 माह का राशनपेड़ के नीचे हताश बैठी वृद्धा बोली 'भूखी हूं', तो खाना देकर कोरोना वॉरियर ने पहुंचाया 1 माह का राशन

Comments
English summary
Gujarat 'Ram rasoda' Providing Nutritious food to needy during Covid 19 pandemic
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X