गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर हार्दिक ने कहा- जनता रोके खरीद फरोख्त, भाजपा बोली- अंतर्कलह से टूट रहे

Google Oneindia News

राजकोट। राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के एक के बाद एक विधायक इस्तीफा दे रहे हैं। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी की आलाकमान डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है। इसके लिए सौराष्ट्र के सभी विधायकों को पूर्व कांग्रेस विधायक इंद्रनील राजगुरु के रिसॉर्ट बुलाया गया है। जहां कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता हार्दिक पटेल भी पहुंचे। हार्दिक ने विधायकों के टूटने के लिए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि, जनता ऐसा होने से रोके।

हार्दिक पटेल ने भाजपा पर तीखा हमला बेाला

हार्दिक पटेल ने भाजपा पर तीखा हमला बेाला

पटेल ने कहा कि, भाजपाई नेता साम, दाम, दंड व भेद की नीति से कांग्रेसी विधायकों को अपनी तरफ खींच रहे हैं। कई को हैसियत से भी ज्यादा रुपये मिलने पर वह बिक जाते हैं। ऐसे लोग न सिर्फ पार्टी बल्कि जनता के साथ गद्दारी कर रहे हैं। दल बदलना जनता द्वारा दिए गए वोट और लोकशाही का अपमान है। ऐसे में जनता को आगे आना चाहिए और दलबदलू नेताओं को दोबारा वोट ही नहीं देना चाहिए।

'जीतू चौधरी ने कांग्रेस से गद्दारी की है'

'जीतू चौधरी ने कांग्रेस से गद्दारी की है'

वहीं, कांग्रेस के पूर्व सांसद किशन पटेल ने कहा कि, हमारे विधायक जीतू चौधरी ने भाजपा से करोड़ों रुपए लेकर कांग्रेस से गद्दारी की है। जीतू चौधरी के आरोपों का करारा जवाब देते हुए पूर्व सांसद किशन पटेल ने कहा कि एक दिन में लोकसभा के परिणाम नहीं बदलते। परंतु करोड़ों रुपए में खरीदे गए जीतू चौधरी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। इसलिए मुझे नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस से उन्होंने गद्दारी की है।'

'भाजपा इतनी रकम वेंटिलेटर खरीदने में लगाती'

'भाजपा इतनी रकम वेंटिलेटर खरीदने में लगाती'

कांग्रेस के दिग्गज नेता विक्रम माडम ने भी मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पर कड़े प्रहार किए। माडम ने कहा कि, रूपाणी कहते हैं 25 करोड़ में पूरी कांग्रेस खरीद सकते हैं, लेकिन हकीकत तो यह है कि, 25 लाख करोड़ में भी वो मेरी अनामिका का ऊपरी भाग भी नहीं खरीद सकते हैं। भाजपा के पास विधायक खरीदने का समय है, लेकिन किसानों की गेंहू, चने समेत की फसल खरीदने का टाइम नहीं है। जितने रुपये कांग्रेस के विधायकों को खरीदने में लगाए, उतने वेंटिलेटर पर लगाए होते तो आज गुजरात में कोरोना इतना नहीं फैला होता।

कांग्रेसी MLA ललित वसोया की जबान फिसली, बोले- कोई पाटीदार विधायक कांग्रेस में जाने की सोच भी नहीं सकताकांग्रेसी MLA ललित वसोया की जबान फिसली, बोले- कोई पाटीदार विधायक कांग्रेस में जाने की सोच भी नहीं सकता

वाघाणी बोले- अंतर्कलह से टूट रहा विपक्षी दल

वाघाणी बोले- अंतर्कलह से टूट रहा विपक्षी दल

इधर, गुजरात भाजपा ने कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त करने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। प्रदेश गुजरात अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस को अपने आईने में देखना चाहिए। धमकी देकर यदि विधायकों को वापस लाया जा रहा है तो इस संबंध में पुलिस शिकायत दर्ज करनी चाहिए। वो क्यों ऐसा नहीं कर रहे? वाघाणी बोले कि, कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है। कांग्रेस खुद अपने आंतरिक झगड़े के कारण टूट रही है। पार्टी को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेसी ऐसे आरोप लगाते हैं।

Comments
English summary
Rajya Sabha Polls: Congress leader hardik patel and former MP Kishan Patel attack on Gujarat BJP Govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X