Rajkot municipal corporation results 2021: 64 सीटें BJP के पास, कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब
राजकोट। गुजरात नगर निगम चुनाव के मतों की गिनती कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करते हुए जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर में मतगणना हो रही है। शुरुआती रूझानों में सभी जगह भाजपा आगे चल रही है। राजकोट की बात करे तो यहां बीजेपी ने अब तक 64 सीटों पर कब्जा जमाया है, जबकि कांग्रेस के खाते में केवल 4 सीटें आई है। अभी बीजेपी 3 सीटों पर और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है। आप का तो खाता भी नहीं खुला है। बता दें कि राजकोट में 18 वार्ड की 72 सीटों पर चुनाव हुआ था। राजकोट के AVPT कॉलेज में मतगणना हो रही है।

मालूम हो कि बीते रविवार को यहां अहमदाबाद समेत 6 महानगर पालिकाओं में मतदान हुआ था। जिनमें राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर और जामनगर शामिल हैं। अब तक की गिनती के मुताबिक, सभी छह निगमों की कुल 576 में से 68 सीटों के रुझान आए हैं।

मौजूदा वक्त में गुजरात में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में इस चुनाव को 2022 के विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। मतगणना से पहले सीएम विजय रूपाणी ने ट्वीट करके कहा था कि 'हमें भरोसा है कि बीजेपी नगर निगम चुनावों में जीत हासिल करेगी,नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के कामों सुशासन की पारदर्शिता की झलक मिलेगी।'
सबसे कम मतदान अहमदाबाद में हुआ
मालूम हो कि चुनाव आयोग मे कहा है कि अहमदाबाद में 42.5 प्रतिशत और जामनगर में 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, इसके अनुसार सबसे कम मतदान अहमदाबाद में हुआ।
यह पढ़ें: Gujarat Municipal Results Live: गुजरात की सभी 6 महानगर पालिकाओं में भाजपा को बढ़त