गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात के पहले AIIMS का भूमि पूजन करेंगे PM, इसके फर्स्ट बैच में 50 छात्रों ने MBBS में प्रवेश लिया

Google Oneindia News

rajkot aiims news, राजकोट। गुजरात का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) राजकोट में स्थापित होना है। यहां इससे जुड़े संस्थान में अकादमिक सत्र का शुभारंभ कर दिया गया है। पंडित दीनदयाल मेडिकल कॉलेज नाम से शुरू हुई अकादमी के फर्स्ट फेज के फर्स्ट बैच में 50 छात्रों ने एमबीबीएस का दाखिला लिया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कुछ दिनों में ही एम्स के लिए भूमिपूजन कराया जाएगा। जिसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दी। रूपाणी ने कहा कि, प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विशेषकर राजकोट को इस एम्स का तोहफा दिया है। वह जल्द ही इसका भूमि पूजन करेंगे।

राजकोट लाया जा रहा पहला एम्स

राजकोट लाया जा रहा पहला एम्स

बता दिया जाए कि, मुख्यमंत्री रूपाणी ने राजकोट एम्स के पहले अकादमिक सत्र के पहले बैच का गांधीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'एम्स जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मेडिकल इंस्टीट्यूट का राजकोट में होना गुजरात के हेल्थ केयर सेक्टर में नई जान फूंकेगा। आत्मनिर्भर भारत में नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में गुजरात ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में भी गुजरात आगे रहेगा।'' वह बोले कि, वर्ष 2014 में देश में 9 आईआईटी थे, जो अब बढक़र 16 हो गए हैं, इसी तरह आईआईएम की संख्या भी 13 से बढ़कर 20 और एम्स की संख्या 6 से बढक़र 15 हो गई है।

यहां बनाए जाएंगे इसके भवन

यहां बनाए जाएंगे इसके भवन

एम्स के परिसर की बात करें तो राजकोट के परापिपलिया में मुख्य लेआउट प्लान को पहले ही मंजूरी दी चुकी है। राजकोट शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा एम्स अस्पताल के निर्माण के लिए हाल ही लेआउट प्लान को अनुमोदित किया गया था।​ तब​ बताया गया कि, राज्य सरकार द्वारा एम्स अधिकारियों को सौंपी गई 200 एकड़ जमीन की कंपाऊंड वॉल और भूखंड का काम जल्द पूरा कर लिया जायेगा। साथ ही आने वाले दिनों में 19 अलग-अलग भवनों की योजनाओं को चरणों में मंजूरी दी जाएगी।, अभी बीते रोज जब एम्स से जुड़े कॉलेज में बैच की शुरूआत हुई तो उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि गुजरात के लोग लंबे समय से एम्स की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, राजकोट सिविल हॉस्पिटल में एम्स का अगला अकादमिक सत्र 50 सीटों के साथ शुरू हुआ है, जो बहुत अच्छी बात है।''

कब तक एम्स का उद्घाटन होगा?

कब तक एम्स का उद्घाटन होगा?

इससे पहले मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सितंबर महीने में घोषणा की थी कि 2022 से पहले एम्स अस्पताल का उद्घाटन किया जाएगा। रूपाणी का कहना है कि, हमारे गृहनगर राजकोट में एम्स की स्थापना की तैयारी काफी तेजी से चल रही हैं। वर्ष 2022 से पहले ही एम्स यहां स्थापित हो जाएगा। वैसे भी क्योंकि, राजकोट ही सौराष्ट्र का केंद्र बिंदु है, तो सौराष्ट्र के अन्य जिलों के लोग भी यहां उपचार के लिए आते हैं। एम्स के कारण राजकोट सहित समूचे सौराष्ट्र में श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही सुलभ होंगी।

इसी को लेकर भिड़े थे राज्य के दो जिले

इसी को लेकर भिड़े थे राज्य के दो जिले

ज्ञातव्य है कि, गुजरात में एम्स की स्थापना को लेकर विवाद हो गया था। यहां एम्स किस शहर को मिले इस मुद्दे पर राजकोट ओर वडोदरा के बीच बहस छिड़ गई थी। दोनेां के सांसद व विधायक अपने-अपने यहां एम्स शुरू कराना चाहते थे। तब मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा था कि, "एम्स कहां और किसको देनी है, इसका फैसला गुजरात सरकार नहीं, बल्कि केन्द्र सरकार करती है। आपकी जो चिंता है, वह मैं बस ऊपर तक पहुंचा दूंगा।"

फिर वडोदरा को नहीं, राजकोट को मिला

फिर वडोदरा को नहीं, राजकोट को मिला

अंतत: वर्ष 2019 की शुरूआत में केंद्र सरकार के दल ने जानकारी दी कि, एम्स की स्थापना राजकोट में की जाएगी। राजकोट को एम्स के लिए चुने जाने के पीछे बड़ी वजह गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल बताए गए, जो कि स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। उन्होंने ही अपने ब्रीफिंग में कहा कि केंद्र सरकार ने एम्स राजकोट में देने का फैसला लिया है।

इस एम्स परिसर में 800 से 1,000 बेड होंगे

इस एम्स परिसर में 800 से 1,000 बेड होंगे

राजकोट को एम्स मिलने की जानकारी देते हुए नितिन पटेल ने कहा था, ''राजकोट की भूमि (खंडेरी स्टेडियम के पास) जो पहले से ही पहचानी जाती है, वहाँ राजकोट के जिला कलेक्टर द्वारा कार्यवाही और एम्स के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गुजरात के एम्स में 800 से 1,000 बेड का अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की सुविधा होगी। एम्स का निर्माण चार साल में संपन्न होगा।

CM रूपाणी बोले- गुजरात में 2022 शुरू होने से पहले ही AIIMS स्थापित हो जाएगा, जानिए अब तक क्या-क्या हुआCM रूपाणी बोले- गुजरात में 2022 शुरू होने से पहले ही AIIMS स्थापित हो जाएगा, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

हर दिन 15 हजार मरीजों को उपचार मिलेगा

हर दिन 15 हजार मरीजों को उपचार मिलेगा

एम्स की अहमियत इसी से समझी जा सकती है कि, 1200 करोड़ की इस परियोजना से हर दिन औसतन 1500 मरीजों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। एक अन्य बात यह पता चली है कि, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के एम्स डिवीजन के निर्देशक ने 31 दिसंबर 2018 को गुजरात के स्वास्थ्य विभाग को एक मेल किया था। इस मेल में कहा गया था कि सूबे में नया एम्स राजकोट को मिलना चाहिए। जिसके लिए गुजरात सरकार ने पहले से ही खंडेरी स्टेडियम के पास भूमि चिन्हित कर ली।

Comments
English summary
rajkot aiims news: PM Narendra Modi will Do Bhoomi Poojan of Gujarat's first AIIMS, 50 students took admissions in MBBS at the first batch of its first phase
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X