गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PM मोदी घोषणा के 8 साल बाद आज करेंगे सूरत मेट्रो का शिलान्यास, यह 3 कोच के साथ दौड़ेगी

Google Oneindia News

surat metro rail project latest news, सूरत। गुजरात में आज सूरत मेट्रो का भूमिपूजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसका शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मोदी अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना चरण-II का भी भूमि पूजन करेंगे। बता दिया जाए कि, सूरत मेट्रो परियोजना को लेकर वर्ष 2012 में घोषणा की गई थी, जिसके आठ साल बाद सोमवार को मेट्रो लाइन-1 में कादरशाह की नाल से ड्रीम सिटी के बीच एलिवेटेड रूट और चौक बाजार से सूरत स्टेशन के बीच अंडरग्राउंड रूट का भूमिपूजन होगा।

Recommended Video

PM Modi का Gujarat को तोहफा,Ahmedabad,Surat Metro Project का किया शिलान्यास | वनइंडिया हिंदी
today, PM narendra Modi Perform Bhoomi pujan of Surat Metro, this Will Running On Track In 2024

40 KM के रूट में 38 स्टेशन बनेंगे
परियोजना से जुड़े अधिकारियों की ओर से बताया गया कि, 12,020 करोड़ की 40 किमी रूट वाली मेट्रो परियोजना में सबसे पहले ड्रीम सिटी स्टेशन का काम शुरू होगा। एलिवेटेड रूट का निर्माण सद्भाव-एसपी सिंगला और अंडरग्राउंड रूट का काम जे. कुमार इंफ्रा-प्रोजेक्ट करेगी। इन दोनों को 30 महीने में काम पूरा करना है। कहा जा रहा है कि, वर्ष 2023 तक लाइन-1 का काम पूरा होगा। फिर 2024 से मेट्रो दौड़ाने की योजना है। पूरे 40 किलोमीटर लंबे रूट में कुल 38 स्टेशन बनेंगे।

सूरत में शहर दौड़ेगी मेट्रो, प्रोजेक्ट के फेज-1 के लिए फाइनेंशियल बिड खुली, जानिए किसे मिलेगा ठेका?सूरत में शहर दौड़ेगी मेट्रो, प्रोजेक्ट के फेज-1 के लिए फाइनेंशियल बिड खुली, जानिए किसे मिलेगा ठेका?

13 स्टेशन का काम आज से शुरू होगा
38 में से 13 स्टेशन का काम आज से शुरू होगा। अधिकारियों का कहना है कि, लाइन-1 के 10 स्टेशनों कादरशा की नाल, माजूरा गेट, रूपाली नहर, अलथान टेनामेंट, अलथान गाम, वीआईपी रोड, वुमन आईटीआई, भीमराड, कन्वेंशन सेंटर, ड्रीम सिटी स्टेशन पहले बनेंगे। शुरुआत में मेट्रो के 9 रेक दाैड़ाए जाएंगे। यह भी साफ हो चुका है कि, सूरत मेट्रो लाइन पर तीन-तीन कोच वाली मेट्रो रेल चलेंगी। इसके ड्रीम सिटी स्टेशन की यात्री क्षमता 1500 होगी।

today, PM narendra Modi Perform Bhoomi pujan of Surat Metro, this Will Running On Track In 2024

2019 में शुरू हो चुकी अहमदाबाद मेट्रो
सूरत मेट्रो से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन सेवा के पहले चरण का उद्घाटन कर चुके हैं। यह 4 मार्च 2019 को शुरू हुई थी। उद्घाटन के दरम्यान मोदी ने खुद मेट्रो से यात्रा भी की थी। वस्त्राल को अपैरल पार्क को जोड़ने वाले इस खंड की लंबाई 6.5 किलोमीटर थी। पीएम मोदी ने अहमदाबाद के वस्त्राल गांव मेट्रो स्टेशन पहुंचकर मेट्रो सेवा के पहले चरण का शुभारंभ किया था।

कहां से कहां तक चली पहली मेट्रो?
अहमदाबाद मेट्रो का पहला चरण में मेट्रो का रूट 40 किमी लंबा था, जिसमें 6.5 किमी का रास्ता अंडग्राउन्‍ड है, बाकी रूट एलिवेटेड (खंभों पर) है। इसमें दो रास्ते बनाए गए हैं, जिसमें पहला वस्त्राल गांव से थलतेज गांव तक और दूसरा ग्यासपुर डिपो को मोटेरा स्टेडियम से जुड़ता है।

Comments
English summary
today, PM narendra Modi Perform Bhoomi pujan of Surat Metro Project, this Will Running On The Track With 3 Coaches In 2024
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X