गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: झारखंड की महिला समेत ​3 नक्सली 10 दिन की रिमांड के बाद जेल भेजे गए

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में पिछले महीने पकड़े गए संदिग्ध नक्सलियों को अब जेल भेज दिया गया है। एटीएस एवं अन्य एजेंसियों द्वारा उन्हें राज्य के विभिन्न हिस्सों से पकड़ा गया था। इनमें झारखंड के खूंटी जिले के बुटीगरा गांव निवासी बिरसा औरेया (28) व सामू औरेया (20) व रांची जिले के हुन्द्रु गांव निवासी एक महिला बबिता कच्छप (28) शामिल हैं।

अब झारखंड पुलिस कर सकती है मांग

अब झारखंड पुलिस कर सकती है मांग

एक अधिकारी ने बताया कि, गुजरात में पत्थलगड़ी मुहिम के जरिए सरकार के खिलाफ हिंसा भडक़ाने के प्रयास में इन लोगों को पकड़ा गया था। बबिता समेत इन तीनों को अब जेल भेज दिया गया हैं। उनके दस दिन के रिमांड पर पूरे होने पर एटीएस ने गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश किया था। अब झारखंड पुलिस इनकी हिरासत की मांग कर सकती है।

छत्तीसगढ़ झारखंड में पत्थलगड़ी से लोगों को भड़काने वालों ने गुजरात में दी दस्तक, महिला समेत 3 नक्सली दबोचेछत्तीसगढ़ झारखंड में पत्थलगड़ी से लोगों को भड़काने वालों ने गुजरात में दी दस्तक, महिला समेत 3 नक्सली दबोचे

फंड जमा करने के साक्ष्य भी मिले

फंड जमा करने के साक्ष्य भी मिले

गुजरात एटीएस ने इन आरोपितों से पत्थलगडी मुहिम से जुड़ा साहित्य और इसके लिए लोगों से फंड जमा करने के साक्ष्य मिलने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि, बबिता को संतरामपुर के निकट झालबैरा गांव से व बिरसा तथा सामू को व्यारा के निकट कटासवाण गांव के पकड़ा गया था। फिर इनके खिलाफ मामला दर्ज कर दस दिन के रिमांड पर लिया था।

नक्सली हमले में शहीद हुए सहारनपुर के लाल अनुज सैनी, रात को हुई थी आखिरी बार परिजनों से बातनक्सली हमले में शहीद हुए सहारनपुर के लाल अनुज सैनी, रात को हुई थी आखिरी बार परिजनों से बात

पत्थलगड़ी मुहिम से जुड़े थे?

पत्थलगड़ी मुहिम से जुड़े थे?

झारखंड में पत्थलगड़ी मुहिम चलाने के मामलों में वांछित इन लोगों ने यही मुहिम गुजरात में शुरू कर सती-पति संप्रदाय और स्थानीय आदिवासियों को सरकार के खिलाफ भडक़ाने का इरादा पाल रखा था। इनका मकसद यहां हिंसक आंदोलन शुरू कराना था।

Comments
English summary
Pathalgadi movement jharkhand Suspected Naxalites Including Babita Sent To Judicial Custody
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X