गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारतीय इलाके में आ घुसे 4 बोटों पर सवार पाकिस्तानी, BSF ने पीछा कर हरामीनाले से एक पकड़ा

Google Oneindia News

कच्छ। पाकिस्तान की ओर से भारतीय इलाके में घुसने की हमेशा कोशिश होती रही हैं। यहां कच्छ से लगते इंटरनेशनल बॉर्डर को क्रॉस कर कुछ पाकिस्तानी कई नावों के जरिए हरामीनाला में घुस आए। वहां गश्ती कर रही बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स (बीएसएफ) की टीम की नजर उन पर पड़ी। बीएसएफ ने पाकिस्तानियों का पीछा किया।

4 नावों सहित पकड़ा गया मछुआरा

4 नावों सहित पकड़ा गया मछुआरा

हालांकि, वे वापस भागने लगे। उन्होंने दलदली इलाके का फायदा उठाया और पकड़ से बाहर हो गए। मौके से एक पाकिस्तानी नागरिक बीएसएफ के जवानों के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में पता चला कि, वो मछुआरा है। उसके अलावा बीएसएफ ने 4 नावें भी जप्त कीं। सभी नावों की तलाशी ली गई। उनमें कुछ संदेहास्पद सामग्री नहीं मिली।

महाराष्ट्र के लड़के को पाकिस्तानी युवती से प्यार हुआ तो बाइक लेकर निकल पड़ा, गुजरात बॉर्डर पर भूखा-प्यासा पकड़ामहाराष्ट्र के लड़के को पाकिस्तानी युवती से प्यार हुआ तो बाइक लेकर निकल पड़ा, गुजरात बॉर्डर पर भूखा-प्यासा पकड़ा

यह बताया अपना नाम-पता

यह बताया अपना नाम-पता

पाकिस्तानी मछुआरे ने अपना नाम मोहम्मद सिद्दिक बताया और कहा कि, सिंध प्रांत के सुजावल जिले के गोलारची का रहने वाला हूं।' वहीं बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए पाकिस्तानी की ओर से घुसपैठ की कोशिशें तेज कर दी जाती हैं। ऐसे में बीएसएफ की ओर से हरामीनाला और इसके आस-पास के इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सुबह के वक्त की घटना

सुबह के वक्त की घटना

4-5 पाकिस्तानी मछुआरों के भारतीय सीमा में घुस आने की घटना रविवार सुबह करीब छह बजे की है, जब उनकी नावें हरामीनाला क्षेत्र में नजर आईं। वे मछुआरे खराब मौसम का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे। बीएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी ने उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा। जिसके बाद उन्हें पकडने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

इंडियन कोस्टगार्ड्स ने पाक सीमा से जब्त किया लाखों का चरस, 1 महीने में 1 हजार पैकेट मिलेइंडियन कोस्टगार्ड्स ने पाक सीमा से जब्त किया लाखों का चरस, 1 महीने में 1 हजार पैकेट मिले

कुछ संदेहास्पद नहीं निकला

कुछ संदेहास्पद नहीं निकला

बीएसएफ के अधिकारी ने कहा कि, कुछ पाकिस्तानी नावें दिखी थीं, जिनमें सवार 4-5 पाकिस्तानी यहां खराब मौसम का फायदा उठाकर हमारे इलाके में घुस रहे थे। आद में उन्होंने बीएसएफ के जवानों को देख लिया और फिर दलदली इलाके का फायदा उठाकर नाव से कूदकर भागने लगे। बीएसएफ ने पीछा करके एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ लिया।

Comments
English summary
Pakistani national held for entering India illegally in Gujarat, apprehended by the Border Security Force (BSF)
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X