गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाकिस्तान का दुस्साहस: अरब सागर में मछली पकड़ रहे 22 हिंदुस्तानियों को कर ले गया कैद

Google Oneindia News

द्वारका. अरब सागर में पाकिस्तानी मरीन सिक्योरटी एजेंसी ने एक बार फिर दुस्साहस किया है। मछली पकड़ रही 4 नौकाओं को मरीन सिक्योरटी एजेंसी ने घेरकर अगवा कर लिया। उन नौकाओं में 22 मछुआरे सवार थे। भारतीय मछुआरों को अगवा किए जाने की सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसियां अवाक रह गईं। सुरक्षा एजेंसियां इस घटना की पड़ताल में जुटी गई हैं।

pakistan maritime security agency

भारतीय मछुआरों को कैद कर ले जाने की जानकारी शुक्रवार केा गुजरात मरीन फिशरीज सोसायटी ने दी। गुजरात मरीन फिशरीज सोसायटी के अनुसार, पोरबंदर एवं ओखा की चार नौकाएं मछली पकड़ने के लिए समुद्र में गई हुई थीं। पाकिस्तान की मरीन सिक्योरटी एजेंसी ने इन मछुआरों को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा में बताकर घेर लिया। चारों नौकाओं पर सवार मछुआरों को पकड़ लिया गया।

मछुआरों की सोसायटी ने केन्द्र सरकार से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है। सोसायटी के पदाधिकारी ने बताया कि, हमारी नौकाओं में सवार लोगों को पाकिस्तान की मरीन सिक्योरटी एजेंसी ने बंदी बनाया है। पाकिस्तान की मरीन सिक्योरटी एजेंसी ने कह भेजा है कि, वे लोग अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा में थे। वहीं, गुजरात मरीन फिशरीज सोसायटी ने कहा कि, जब्त की गईं यह सभी नाव गुजरात की ही थीं। वे नौकाएं भारतीय जल सीमा में ही मछलियां पकड़ रही थीं।

इससे पहले पाकिस्तान ने दिसंबर 2019 में भी तीन भारतीय बोट सहित 18 क्रू मेंबर पकड़ लिए थे। सरक्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान मरीन सिक्योरटी एजेंसी की ओर से यह दुस्साहस किया गया। जानकारी होने पर बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स (BSF) और भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से इस मुद्दे को पाक अधिकारियों के समक्ष उठाया गया। भारतीय अधिकारियों ने कहा था कि, कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद से बौखलाहट में पाकिस्तान लगातार उकसावे की हरकतें कर रहा है।

यह पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी पाकिस्तान की मरीन सिक्योरटी एजेंसी कई बार मछुआरों का अपहरण कर चुकी है। समुद्री सीमा की आड़ में पाकिस्तान आए दिन हरकतें करता रहा है। हालांकि, कई बार भारत की ओर से इसका कड़ा जवाब भी दिया गया। मगर, सबके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा।

1971 भारत-पाकिस्‍तान युद्ध: जब पठानकोट एयरबेस से IAF ने दुश्‍मन पर की थी Air Strike1971 भारत-पाकिस्‍तान युद्ध: जब पठानकोट एयरबेस से IAF ने दुश्‍मन पर की थी Air Strike

Comments
English summary
pakistan maritime security agency abducted 22 indian fishermen
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X