गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महबूबा मुफ्ती को गुजरात के डिप्टी CM ने कहा- भारत पसंद नहीं तो पाकिस्तान चले जाइए, वहां कराची में बस जाइए

Google Oneindia News

वडोदरा। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर जुबानी हमला बोला। महबूबा मुफ्ती के हालिया बयान पर नाराजगी जताते हुए नितिन पटेल ने कहा कि अगर उनको भारत और उसके कानून पसंद नहीं हैं तो उन्हें सपरिवार पाकिस्तान चले जाना चाहिए। वहां जाइए और कराची शहर में बस जाइए।
पटेल आगे बोले- 'महबूबा पिछले कई दिन से अनर्गल बयान दे रही हैं। वह चाहें तो करजन तालुका की जनता उन्हें हवाई टिकट खरीदने के लिए पैसे भी भेज देगी। तो उन्हें अब हवाई टिकट खरीदने चाहिए और अपने कुनबे समेत कराची चले जाना चाहिए।'

gujarat deputy chief minister nitin patel

Recommended Video

Mehbooba Mufti और Farooq पर Prahlada Joshi और Sanjay Raut ने की कार्रवाई की मांग | वनइंडिया हिंदी

राज्य के उपमुख्यमंत्री ने महबूबा मुफ्ती पर सरकारी कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा कि, आप यहां रहती हैं तो आपको यहीं के कायदे-कानून में रहकर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। कोई भी जो गलती करेगा, उसे ये झेलना पड़ेगा। हम परेशानी पैदा करने वाले नहीं चाहते, चाहे उनकी जाति या मजहब कुछ भी हो। हम कहे देते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के लिए भारत और इसके नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता में है।
पटेल ने सवाल करते हुए कहा कि, ''जिन्हें भारत पसंद नहीं है। सरकार द्वारा बनाए गये सीएए जैसे कानून लाना या अनुच्छेद-370 का समाप्त करना पसंद नहीं हैं, उन्हें पाकिस्तान नहीं चले जाना चाहिए? सभी के लिए यह ठीक होगा।'
उपमुख्यमंत्री ने कहा- जो कोई भी यहां सुरक्षित या खुश महसूस नहीं कर रहा है, उसके लिए पाकिस्तान है। उसे पाकिस्तान चले जाना चाहिए।'

gujarat deputy chief minister nitin patel

गुजरात: चुनाव प्रचार करने आए डिप्टी CM नितिन पटेल पर युवक ने चप्पल फेंकी, भाजपाई बोले- कांग्रेसी था वहगुजरात: चुनाव प्रचार करने आए डिप्टी CM नितिन पटेल पर युवक ने चप्पल फेंकी, भाजपाई बोले- कांग्रेसी था वह

उप मुख्यमंत्री ने उपरोक्त बातें वडोदरा की कर्जन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अक्षय पटेल के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते वक्त कहीं। उनकी यह रैली वडोदरा के कुराली गांव में हुई थी। इस रैली में पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ भी की। कहा कि, ''ये दोनों देश की सुरक्षा के लिए नागरिकता संशोधन कानून लाए और अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किया।'

गुजरात में 3 साल में 25 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी, नेतृत्व की विफलता से अब ये देशभर में टूट रही है: चुनावी रैली में बोले CM विजय रूपाणीगुजरात में 3 साल में 25 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी, नेतृत्व की विफलता से अब ये देशभर में टूट रही है: चुनावी रैली में बोले CM विजय रूपाणी

कर्जन वही विधानसभा सीट है, जहां आगामी 3 नवंबर को उपचुनाव होगा। गुजरात में उस दिन कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।

Comments
English summary
Gujarat deputy chief minister nitin patel targets on mehbooba mufti, Says- should go to pakistan with family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X