गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डिप्टी CM बोले- 'गुजरात में कोरोना फैलने के पीछे तबलीगी जमात का बड़ा हाथ', मरीज 179 हो गए

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि, राज्य में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के पीछे तबलीगी जमात का बड़ा हाथ है। इन लोगों ने खुद को क्वारंटाइन ​में नहीं रखा और जहां-तहां फैल गए। वहीं, हिंदू यात्रियों ने सरकार की गाइडलाइन को गंभीरता से लिया और नियमों की अवहेलना नहीं की। मगर, कुछ इस्लामिक समुदाय के लोगों ने नियमों को ताक पर रख दिया। जबकि, यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही प्रशासनिक सूचनाओं और चेतावनी से अवगत कराया जाता है। मुस्लिम यात्रियों ने इन्हें नजरअंदाज किया, जिसके चलते राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।'

पाक जैसे मुल्कों में लोगों ने सरकारी नियमों को माना

पाक जैसे मुल्कों में लोगों ने सरकारी नियमों को माना

पटेल ने आगे कहा कि, 'पाकिस्तान जैसे मुस्लिम देशों में भी सरकार की सूचनाओं की अवहेलना नहीं हुई। मगर, कमोबेश यह स्थिति अपने यहां अच्छी नहीं रही। अफवाहों की भेंट चढ़े कुछ धर्मान्ध लोगों ऐसा किया। दिल्ली से लौटने के बाद उन्हें प्रशासन को अपने बारे में जानकारी देनी चाहिए, लेकिन उन्होंने नहीं बताया। इसलिए, आज उनका समुदाय भी संकट में आ चुका है।'

गुजरात: एक दिन में सामने आए 19 नए कोरोना मरीज, अब तक सर्वाधिक 77 केस अहमदाबाद सेगुजरात: एक दिन में सामने आए 19 नए कोरोना मरीज, अब तक सर्वाधिक 77 केस अहमदाबाद से

लापरवाही नहीं की होती तो कोरोना इस कदर नहीं फैलता

लापरवाही नहीं की होती तो कोरोना इस कदर नहीं फैलता

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, गुजरात में विदेश से लौटे ज्यादातर यात्री हिंदू थे और उन्होंने क्वारंटाइन में रहना पसंद किया। किंतु, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ऐसा नहीं किया और इससे कोरोना संक्रमित तेजी से बढ़े हैं।अगर उन्होंने थोड़ी सावधानी रखी होती तो राज्य में शायद इतनी तेजी से कोरोना नहीं फैलता। उनको समझना चाहिए था कि, उनकी इस हरकत से पूरे राज्य के लोगों को नुकसान होगा।''

तबलीगी जमात से बढ़े कोरोना पॉजिटिव मामले, मेवात में 16 नए मरीज, कई गांव पूरी तरह सीलतबलीगी जमात से बढ़े कोरोना पॉजिटिव मामले, मेवात में 16 नए मरीज, कई गांव पूरी तरह सील

कुल कोरोना पॉजिटिव में 27% मरीज यही लोग

कुल कोरोना पॉजिटिव में 27% मरीज यही लोग

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूबे में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 179 हो गई है। कल तक दर्ज हुए 175 पॉजिटिव मरीजों में 46 यानी 27 प्रतिशत तबलीगी जमात से संबंध रखते थे। जिनमें से 11 जने दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे थे। जबकि, इनकी वजह से 35 अन्य स्थानीय लोग संक्रमित हो गए। तबलीगी जमात वाले ऐसे लोगों को लगातार खोजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि, 24 घंटे में दर्ज हुए 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में भी 21 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं। ये लोग लोकल ट्रांसमिशन के तौर पर मुसीबत खड़ी कर रहे हैं।

राज्य में कहां कितने मरीज हुए?

राज्य में कहां कितने मरीज हुए?

- गुजरात में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है
मौतें: भावनगर में-2, सूरत-1, वडोदरा-1
अहमदाबाद में कुल केस- 83 (यहां 5 की मौत)
वडोदरा में-13 (2 मौत)
राजकोट-11
गांधीनगर-13
सूरत- 23(4 मौत)
भावनगर-16 (2 मौत)
पोरबंदर-3

राज्य में कहां कितने मरीज हुए?

राज्य में कहां कितने मरीज हुए?

गीर सोमनाथ-2
महेसाणा-2
कच्छ-2
पंचमहाल -1 (1 मौत)
पाटणं- 5 (1 मौत)
छोटाउदयपुर 1
जामनगर-1 (1मौत)
मोरबी-1
आनंद- 1
साबरकांठा-1

दिल्ली से आकर गुजरात में छिपे जमातियों की खोज जारी, अब तक 100 से ज्यादा मिले, 1 की जान गईदिल्ली से आकर गुजरात में छिपे जमातियों की खोज जारी, अब तक 100 से ज्यादा मिले, 1 की जान गई

Comments
English summary
Gujarat Deputy Chief Minister Nitin Patel says- Tablighi Jamaat played major role in coronavirus spread
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X