गुजरात सरकार ने हटाया 19 शहरों से रात्रि कर्फ्यू, अब रात 11 बजे तक चलेगा कारोबार, नई गाइडलाइन 18 फरवरी तक
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में 19 शहरों से रात्रि कर्फ्यू हटा दिया गया है। हालांकि, अभी यह 8 महानगरों में जारी रहेगा। राज्य सरकार ने कहा है कि, जिन शहरों में रात्रि कर्फ्यू हटा दिया गया है, वहां कारोबार रात 11 बजे तक होगा। नई गाइडलाइन 18 फरवरी तक लागू रहेंगी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में कल हुई कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जहां अधिकारियों ने कहा कि, गुजरात में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से घट रहा है। जिसके कारण पाबंदियां हटानी चाहिए। लिहाजा अब राज्य सरकार पाबंदियों में और छूट देने लगी है। कोरोना मामलों की समीक्षा के बाद राज्य के 19 शहरों से नाइट कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया है। जबकि, 8 महानगरों में रात्रि कर्फ्यू अमल में रहेगा। इन महानगरों में अहमदाबाद शामिल है।

19 शहरों से रात्रि कर्फ्यू हटाने के अलावा खास बात यह है कि, सरकार ने 8 महानगरों में पहले की सभी पाबंदियां को फिलहाल यथावत रखा है। यह लिखित में है कि, सरकार ने बाकी सभी पाबंदियां फिलहाल यथावत रखा है। हां, जहां रात्रि कर्फ्यू नहीं है वहां कारोबार का समय अब रात 11 बजे तक कर दिया गया है। सरकार ने कहा है कि, सूबे में होटल और रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक खुला रखे जा सकेंगे। इसके अलावा होम डिलीवरी 24 घंटे तक हो सकेगी।

कोरोना संक्रमण के आंकड़े
गुजरात में फिलहाल कोरोना के 18301 सक्रिय मरीज हैं। कल से 3136 कम हुए हैं। वहीं, ठीक होने वालों की कुल संख्या 1183294 हो गई है। कल 5005 ठीक हो गए थे। इसके अलावा सरकारी रिकॉर्ड में संक्रमण के चलते अब तक 10775 मौतें हुई हैं। कल 14 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा था।