गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोदी ने भरी केवडिया से साबरमती तक सी-प्लेन की उड़ान, देश में सबसे पहले यहीं शुरू हुई है ये सेवा

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में देश की पहली सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत केवडिया से साबरमती के बीच हुई है। आज सी-प्लेन में सफर करके खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शुभारंभ किया। मोदी केवडिया स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट तक सी-प्लेन से ही पहुंचे। उनके यहां पहुंचने से पहले ही सी-प्लेन की सुरक्षा की दृष्टि से केवडिया जलाशय से करीब 100 से ज्यादा मगरमच्छों को अन्य जलाशयों में शिफ्ट किया गया। वहीं, अहमदाबाद को 'नो ड्रोन फ्लाई जोन' घोषित कर दिया गया था।

Recommended Video

PM Modi ने Seaplane सर्विस को दिखाई हरी झंडी, Kevadia से Sabarmati तक किया सफर | वनइंडिया हिंदी
205 किलोमीटर है देानों स्टेशनों की दूरी

205 किलोमीटर है देानों स्टेशनों की दूरी

गुजरात में सी-प्लेन की सेवा शुरू कराने के लिए मालदीव से खास तरह के प्लेन मंगवाए गए थे। जो कि वहां से उड़कर रविवार सुबह केरल के कोच्चि तक पहुंचे थे, जहां से रीफ्यूलिंग के बाद अहमदाबाद लाया गया। इस तरह के विमान को स्पाइसजेट कंपनी ने किराए पर लिया है और वही इसे आॅपरेट करवा रही है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया कि, स्पाइसजेट टेक्निक का ट्विन ओटर-300 सीप्लेन में 12 से ज्यादा यात्री सवार हो सकेंगे। ये सी-प्लेन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती तक उड़ा करेंगे। दोनों के बीच दूरी करीब 205 किलोमीटर है।

VIDEO: मालदीव से गुजरात पहुंचा सी-प्लेन, इस सेवा की शुरुआत कराने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आएंगे PM मोदीVIDEO: मालदीव से गुजरात पहुंचा सी-प्लेन, इस सेवा की शुरुआत कराने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आएंगे PM मोदी

मोदी ने पहले भी भरी थी उड़ान

मोदी ने पहले भी भरी थी उड़ान

सी प्लेन सेवा भले ही अब जाकर शुरू हो पाई है। मगर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें कई साल पहले ही सफर कर चुके हैं। बता दें कि, सी-प्लेन सर्विस शुरू करने को लेकर स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी। वर्ष 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दरम्यान मोदी ने साबरमती रिवरफ्रंट से सी-प्लेन की उड़ान भरी थी। तब वह आकर्षण का केंद्र बन गए थे।

देश की पहली सी-प्लेन सेवा: PM मोदी के उद्घाटन से पहले जानिए कितना होगा किराया, क्या रहेगी टाइमिंगदेश की पहली सी-प्लेन सेवा: PM मोदी के उद्घाटन से पहले जानिए कितना होगा किराया, क्या रहेगी टाइमिंग

उनकी अगुवाई में ही सरकार ने 'उड़ान योजना' के तहत क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने के लिए 16 सी-प्लेन मार्गों की पहचान कराई थी। इन 16 मार्गों में साबरमती और सरदार सरोवर वाला रूट भी शामिल था। यह मार्ग ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को हवाई मार्ग से जोड़ेगा।

साबरमती से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक उड़ेंगे सी-प्लेन, सरकार की 'उड़ान' से शुरू होगी ये सुविधासाबरमती से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक उड़ेंगे सी-प्लेन, सरकार की 'उड़ान' से शुरू होगी ये सुविधा

दोनों सरकारों ने मिलकर शुरू कराया

दोनों सरकारों ने मिलकर शुरू कराया

गुजरात सरकार ने इस साल जुलाई में सीप्लेन सेवा के लिए क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत चार जल एयरोड्रमों के निर्माण के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ त्रिपक्षीय समझौते में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। केंद्रीय पोत-परिवहन राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने सागरमाला डवलपमेन्ट कंपनी लिमिटेड (एसडीसीएल) और इनलैण्ड वॉटरवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (आईडबल्यूएआई) को साबरमती रिवरफ्रंट पर और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बीच यह सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए थे।

देश में पहली बार गुजरात से शुरू हो रही सी-प्लेन सेवा, 220 KM का सफर 45 मिनट में हो जाएगा पूरादेश में पहली बार गुजरात से शुरू हो रही सी-प्लेन सेवा, 220 KM का सफर 45 मिनट में हो जाएगा पूरा

मांडविया ने कहा था कि, अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो सेवा की शुरुआत 31 अक्तूबर को हो जाएगी। उनकी बात सच साबित हुई। अब लोग इसी अक्टूबर से ही इसका मजा ले सकेंगे।

Comments
English summary
Narendra Modi travels on the maiden seaplane flight from Kevadia to Sabarmati, Its country's first seaplane service
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X