गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: समुद्र में 8 हजार से ज्यादा मछुआरे क्वारंटाइन में, तट से 10 किमी अंदर हुई व्यवस्था

Google Oneindia News

जामनगर. गुजरात के तट से करीब 10 किमी दूर समुद्र में 8 हजार से अधिक मछुआरे क्वारंटाइन में रखे गए हैं। ये लोग मछली पकड़ने गए हुए थे। मगर, उसी बीच सरकार ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया।​ जिसके कारण बाहर से राज्य में लौटने वाले लोगों को समुद्र के अंदर ही जहाजों-नावों पर ठहराया जाने लगा। संवाददाता के अनुसार, ऐसे 8 हजार से ज्यादा लोगों को ओखा समुद्र तट से 10 किलोमीटर दूर क्वारंटाइन में रखा गया है।

More than 8 thousand people quarantined in the arabian sea near gujarat

जिला कलक्टर डॉ. नरेन्द्रकुमार मीना व जिला पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद की ओर से सावचेती के तहत विदेश से लौटने वाले जहाजों व नावों को ओखा समुद्र में 10 किलोमीटर दूर रखकर क्वारंन्टाइन किया गया। एक मछुआरे ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान मछलियों के कारोबार नहीं होने के कारण गुजरात के नवसारी सहित अनेक बंदरगाहों के करीब 8 हजार से अधिक मछुआरे 700 से अधिक नावों में ही ठहरे हुए हैं। वे संभवत: लॉकडाउन खत्म होने तक वहीं रहेंगे। ओखा बंदरगाह से 10 किलोमीटर दूर करीब नावों के मालिकों की ओर से राशन-पानी की व्यवस्था की गई है। इस बीच, जिला कलक्टर डॉ. मीना के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी एक विशेष टीम केे साथ गुरुवार को ओखा के समीप समुद्र में नावों में सवार मछुआरों के स्वास्थ्य की जांच करने पहुंचे थे और कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सूचनाएं भी दी थी।

पहले द्वारका जिले में 2000 लोगों को क्वारंटाइन किया गया
बता दें कि, मार्च महीने में गुजरात के द्वारका जिले के नजदीक समंदर में ही 2 हजार लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। वे लोग देश-विदेश से 200 जहाजों के जरिए गुजरात आ रहे थे। उनमें कोरोनावायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए उन्हें राज्य से करीब 5 किमी दूर अरब सागर में ही ठहरा दिया गया। उनके क्वारेन्टाइन करने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई। वहीं, उनकी जांच होगी और उपचार का इंतजाम भी है।

गुजरात में कोरोना से एक और मौत, गोधरा में 78 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा; राज्य में अब तक 8 की जान गईगुजरात में कोरोना से एक और मौत, गोधरा में 78 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा; राज्य में अब तक 8 की जान गई

Comments
English summary
More than 8 thousand people quarantined in the arabian sea near gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X