गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में मिल रहे रोज 20 हजार से ज्‍यादा कोरोना मरीज, सरकार ने लगाया 27 शहरों में 'कर्फ्यू'

Google Oneindia News

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में अब रोज 20 हजार से ज्‍यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं। वायरस का प्रकोप बढ़ते देख सरकार ने यहां अब 27 शहरों में रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। यह कर्फ्यू इस महीने की 29 तारीख तक लागू रहेगा। हालांकि, कुछ राहत भी दी गई हैं, जैसे होटल-रेस्टोरेंट को होम डिलीवरी की छूट दे दी गई है। होटल-रेस्टोरेंट वाले 24 घंटे तक होम डिलीवरी करा सकेंगे। इसके अलावा बाकी पाबंदियां यथावत रखी गई हैं।

covid patients

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से बताया गया कि, राज्‍य में अब हर दिन 3 से 4 हजार मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख 22 हजार 788 पर पहुंच गया है। जिनमें से अब तक 8 लाख 95 हजार 730 मामले रिकवरी के हैं। इसके अलावा कोरोना मरने वाले लोगों की संख्या 10 हजार 215 हो गई है। बीते, शुक्रवार को गुजरात में 16 लोगों की जान गई। जिनमें सबसे ज्यादा मौतें अहमदबाद में दर्ज की गईं। यहां 7 मौतें हुई, जबकि सूरत में लगातार दूसरे दिन 3 मौतें हुई।

covid patients

यहां जिन 27 शहरों में अब नाइट कर्फ्यू लगता है, वे हैं- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़, गांधीनगर, आनंद, नडियाद, सुरेंद्रनगर, ध्रांगधरा, मोरबी, वांकानेर, गोधरा, विजलपोर, नवसारी, धोराजी, व्यारा, वापी, वलसाड, भरूच, अंकलेश्वर , कलोल, गोंडल, जैतपुर और कलावाड़। सरकार कहना है कि, कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 17 और शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। एक अधिकारी ने कहा, 'कल पूरे राज्‍य में 9245 कोरोना रोगी ठीक हुए और अब तक 8,95,730 डिस्चार्ज हो चुके हैं।

covid patients

गुजरात में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 80 हजार जा पहुंची मरीजों की संख्‍यागुजरात में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 80 हजार जा पहुंची मरीजों की संख्‍या

अहमदाबाद कोविड हॉस्पिटल के एक डॉक्‍टर ने बताया कि, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मरीजों की संख्‍या 1 लाख से ज्‍यादा है। उन्‍होंने कहा कि एक्टिव पेशेंट की बात करें तो राज्य में फिलहाल 1 लाख 16 हजार 483 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनमें से 172 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 1 लाख 16 हजार 671 मरीजों की हालत स्थिर हैं। वहीं, आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक 10 लाख 22 हजार 788 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें से अब तक राज्‍यभर में 8 लाख 95 हजार 730 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए।

Comments
English summary
More than 20 thousand new covid patients found daily in Gujarat, now night curfew in 27 cities
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X