गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाक की तरफ से आई टिड्डियों ने गुजरात में चट कर डाली 10,000 एकड़ फसल, किसानों पर दोहरी आफत

Google Oneindia News

गांधीनगर. गुजरात में किसान टिड्डियों के दल के कारण चिंतित हैं। उन्हें राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। राज्य में करीब 10,000 एकड़ भूमि की फसलें टिड्डी दल ने नष्ट कर डाली हैं। उत्तरी गुजरात में टिड्डीयों ने तीन महीने के भीतर दूसरी बार धावा बोला है। इससे पहले कृषि विभाग की टीमों द्वारा टिड्डियों से प्रभावित राज्य के कई जिलों में दवाओं का छिड़काव कराया गया था। राज्य के कृषि मंत्री आरसी फलदु का कहना है कि, अभी हम उत्तरी गुजरात के इलाकों में टिड्डी दल को नियंत्रित करने में लगे हैं। जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, सरकार की ओर से उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।

टिड्डियों ने तीन माह में दूसरी बार बोला फसलों पर धावा

टिड्डियों ने तीन माह में दूसरी बार बोला फसलों पर धावा

संवाददाता के अनुसार,​ फसलों को टिड्डियों ने सर्वाधिक नुकसान बनासकांठा जिले की वाव तालुका में पहुंचाया है। यहां दस गावों के किसानों की फसलें टिड्डियों द्वारा चट कर दी गईं। टिड्डी दल के हमले के मद्देनजर कृषि विभाग ने तीन टीमों प्रभावित इलाकों में भेजा। जहां टीमें दवाओं का छिड़काव कर रही हैं। जिन फसलों को टिड्डियों ने नुकसान पहुंचाया, उनमें अरंडी, जीरा, रायडू और अन्य फसलें शामिल हैं।

किसानों पर यूं बरसी एक के बाद एक आफत

किसानों पर यूं बरसी एक के बाद एक आफत

राज्य में किसान पहले सूखा, फिर भारी बारिश, उसके बाद बेमौसम बारिश और अब टिड्डियों के हमले से बेबस हुए हैं। हजारों हेक्टेयर की फसलें अब तक बर्बाद हो चुकी हैं। कई जिलों में किसान इस समय टिड्डी दल से जूझ रहे हैं। यदि टिड्डियों को अभी नियंत्रित नहीं किया जाता है, तो फसल बर्बादी का आंकड़ा काफी बढ़ जाएगा।

पढ़ें:पाकिस्तान की तरफ से गुजरात पर Locust अटैक, 26 साल बाद किसानों को दिखाई दिए 'घुसपैठिया'पढ़ें:पाकिस्तान की तरफ से गुजरात पर Locust अटैक, 26 साल बाद किसानों को दिखाई दिए 'घुसपैठिया'

यहां हर साल फसलों को चट कर रहीं टिड्डियां

यहां हर साल फसलों को चट कर रहीं टिड्डियां

पाकिस्तान की तरफ से आए टिड्डी दल भारत के कई राज्यों में फसलों को चट कर देते हैं। इसी साल गुजरात, राजस्थान और पंजाब में हजारों हेक्टेयर भूमि में फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। पाक बॉर्डर से सटे गुजरात के इलाकों में शायद ही ऐसा कोई गांव बचा हो, जहां टिड्डियों का प्रकोप न देखा गया हो।

पढ़ें: पाकिस्तान से आए 'घुसपैठियों' के कारण गुजरात-राजस्थान में हजारों हेक्टेयर फसल तबाह, 1.5 लाख लीटर कीटनाशक छिड़का

पढ़ें: पाकिस्तान की ओर से आई टिट्डियां गुजरात में कृषि टीमों ने नष्ट कीं, अब उनके अंडे बन गए हैं किसानों की चिंता
पढ़ें: पाकिस्तान की ओर से फिर आईं टिड्डियां, बॉर्डर के नजदीकी 400 गांवों में कोहराम मचा, 20 टीमें जुटीं
पढ़ें: गुजरात में बिक रहे नकली कीटनाशक, टेस्ट में 259 सैंपल फेल, किसानों की फसलें हो रहीं बरबाद

Comments
English summary
More than 10,000 acres-crops-damaged in gujarat by locust-attack
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X