गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोई कुछ भी कहे, गुजरात से अब नहीं हटेगी शराबबंदी: वाघेला को चेताते हुए बोले गृह राज्यमंत्री जाड़ेजा

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में पिछले कई वर्षों से शराबबंदी लागू है। साथ ही नशे के अन्य कारोबार करने वाले लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाती रही है। ऐसे समय में शंकर सिंह वाघेला जैसे नामचीन नेता चाहते हैं कि, गुजरात शराबबंदी से मुक्त हो जाए और लोग सूबे में चाहे जहां से शराब खरीद सकें। वाघेला कह चुके हैं, हम सत्ता में आए तो गुजरात से शराबबंदी हटवा देंगे। वाघेला पहले भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनका समर्थन करने वालों को अब गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा ने निशाने पर लेते हुए बयान दिया है।

शराबबंदी के लिए यह सरकार कटिबद्ध

शराबबंदी के लिए यह सरकार कटिबद्ध

गुजरात के गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह ने पंचमहाल जिले के मुख्यालय गोधरा में कहा कि, ''गुजरात में शराबबंदी नहीं हटेगी, शराबबंदी के लिए सरकार कटिबद्ध है। हमने सुना है कि ​कुछ लोग गुजरात में शराब की खुली छूट करने की बातें कर रहे हैं, लेकिन यह अब संभव नहीं है।'

वाघेला बोले- गुजरात में मेरी सरकार आए तो शराबबंदी हटा दूंगा, यह काम सबसे पहले होगावाघेला बोले- गुजरात में मेरी सरकार आए तो शराबबंदी हटा दूंगा, यह काम सबसे पहले होगा

पिछले लंबे समय से सोशल मीडिया पर नशाबंदी हटाने के लिए अभियान चला रहे पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला को संदेश देते हुए जाड़ेजा बोले कि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर हम दोहराते हैं शराबबंदी बनी रहेगी।

गांधीजी के जन्मदिवस पर दिया बयान

गांधीजी के जन्मदिवस पर दिया बयान

गौरतलब है कि, वाघेला से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी गुजरात सरकार पर शराबबंदी को लेकर निशाना साध चुके हैं। गहलोत ने तो यह भी कह दिया था कि, काहे की शराबबंदी, गुजरात में तो घर-घर शराब मिल जाती है।
इधर, अब 2 अक्टूबर को गांधीजी के जन्मदिवस के मौके पर गुजरात में जिला मुख्यालयों व अन्य स्थानों पर विविध आयोजन हुए, तो नशाबंदी की बातें ही ज्यादा हुईं। आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ताओं को माता यशोदा अवार्ड दिए गए और अनेक योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया गया।

वाघेला बोले- शराबबंदी पर सोचे रूपाणी सरकार, लोग घटिया पैग पीकर मर रहे हैं, राजस्व भी नहीं आ रहावाघेला बोले- शराबबंदी पर सोचे रूपाणी सरकार, लोग घटिया पैग पीकर मर रहे हैं, राजस्व भी नहीं आ रहा

नशामुक्ति रथों को किया रवाना

नशामुक्ति रथों को किया रवाना

गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह की अगुवाई में हैंड वाशिंग के बाद नशामुक्ति रथों को भी रवाना किया गया। खुद गृह राज्यमंत्री ने ही गांधीजी की प्रतिमा को सूत की आंटी पहनाने के बाद नशाबंदी रथ को रवाना किया। यह ये दर्शाने के लिए था कि, गांधी के गृहराज्य में नशेबाजी नहीं होने दी जाएगी।

Comments
English summary
Minister Pradeep Singh Jadeja on liquor ban in gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X