गुजरात: गांधीनगर की फार्मा कंपनी में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर
अहमदाबाद, 22 मई: गुजरात की राजधानी गांधीनगर में रविवार सुबह बड़ा हादसा हुआ, जहां एक फार्मा कंपनी में भीषण आग लग गई। घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। साथ ही आसपास की इमारतों को भी खाली करवा लिया गया है, ताकि अगर आग उनमें फैले तो ज्यादा नुकसान ना हो। फिलहाल अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जानकारी के मुताबिक गांधीनगर के कलोल इलाके में एक फार्मा कंपनी मौजूद है। वहां पर रविवार सुबह धुंआ निकलता देखा गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इसके बाद लोगों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिस पर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। चश्मदीदों के मुताबिक रविवार का दिन होने की वजह से अंदर कोई नहीं था, लेकिन पूरी स्थिति आग बुझने के बाद ही साफ हो पाएगी।
भरूच में हुई थी बड़ा घटना
इससे पहले मंगलवार को गुजरात के भरूच जिले के दहेज में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी। जिसमें 25 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फैक्ट्री के अंदर विस्फोट हुआ था, जिस वजह से आग लगी। घटना के बाद परिसर में मौजूद 50 मजदूरों को वक्त रहते निकाल लिया गया। बाद में दमकल की 10 गाड़ियों ने हालात पर काबू पाया। जांच में पता चला कि कंपनी केमिकल और कीटनाशक तैयार करती है। वहां पर बॉयलर के पास ही काफी मात्र में केमिकल रखा था।
गुजरात में बड़ा हादसा, तीन ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग