क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टिड्डियों से बर्बाद फसलों के एवज में सरकार की घोषणा- किसानों को प्रति ​हेक्टेयर ₹18500 मिलेंगे

Google Oneindia News

गांधीनगर. उत्तर गुजरात में इन दिनों टिड्डियां कहर बरपा रही हैं। 2019 की शुरूआत से ही टिड्डियों के दल पाक की तरह से राजस्थान-गुजरात राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचते रहे हैं। सरकार ने जब हजारों हेक्टेयर फसलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया, तो टिड्डी दल में कमी आई। हालांकि, कुछ ही महीनों बाद फिर टिड्डियां आने लगीं। अब बनासकांठा, साबरकांठा, महेसाणा और पाटणं जिलों में कोहराम मचा हुआ है। 10 हजार एकड़ से ज्यादा भूमि पर फसलें तबाह हो गईं। किसानों को कोई उपाय नहीं सूझ रहा। तमाम कोशिशों के बावजूद टिड्डियां फसलों को चट किए जा रही हैं। ऐसे में गुजरात सरकार ने पीड़ित किसानों के लिए सहायता पैकेज की घोषणा की है।

locusts attack : ₹18500 relief per hectare to victim farmers of north gujarat

कृषिमंत्री आरसी फलदू ने टिड्डी से प्रभावित हुए 285 गांवों के किसानों को मुआवजा देने का ऐलान किया। कहा कि इन किसानों को प्रति हेक्टेयर 18500 रुपये अधिकतम रकम के हिसाब से दो हेक्टेयर के लिए 37000 रुपये अदा किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि कुल सहायता पैकेज 31.45 करोड़ रुपये का है। सहायता राशि पाने के हकदार किसानों को आवेदन पत्र देना होगा। जहां पर सर्वेक्षण बाकी होगा, उस क्षेत्र के किसानों की फसलों का सर्वेक्षण कर उन्हें भी सहायता दी जायेगी।

locusts attack : ₹18500 relief per hectare to victim farmers of north gujarat

बकौल फलदू, ''उत्तर गुजरात के जिन किसानों को 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ होगा उन्हें दो हेक्टेयर की सीमा में सहायता प्रदान की जायेगी। टिड्डियों के आक्रमण के कारण बनासकांठा एवं पाटण जिला में 25,222 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ था। इनमें से 17 हजार हेक्टेयर में फसलों को 33 प्रतिशत से भी अधिकस नुकसान हुआ था। इन्हें एसीडीआरएफ के अनुसार 13500 सहायता अदा की जाती है। परन्तु सरकार इसमें 5000 रुपये अपनी तरफ से मिलाकर 18,500 रुपये अदा करेगी।

गुजरात: किसानों के खतरनाक 'दुश्मन' को भगाने में लगे शिक्षक और छात्र, देखिए वीडियोगुजरात: किसानों के खतरनाक 'दुश्मन' को भगाने में लगे शिक्षक और छात्र, देखिए वीडियो

Comments
English summary
locusts attack : ₹18500 relief per hectare to victim farmers of north gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X