गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: 30 जिलों के 2409 और गांवों में किसान सर्वोदय योजना से मुहैया कराई जाएगी बिजली

Google Oneindia News

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में 30 जिलों के 2409 और गांवों को दिन में बिजली मुहैया कराई जाएगी। यह घोषणा गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने की है। पटेल ने बताया कि, यह बिजली किसान सूर्योदय योजना के तहत दी जाएगी। जिसके फर्स्ट फेज में दाहोद, जूनागढ़ और गिर सोमनाथ के 1055 गांवों के एक लाख लोग लाभान्वित भी हो चुके हैं। अब आगामी समय में राज्य के अन्य सभी किसानों को भी इसके जरिए दिन में बिजली आपूर्ति करने की योजना है।

Kisan Sarvodaya Yojana: Electricity will be provided at 2409 more villages in 30 districts of Gujarat

ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने कहा कि, बीते 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जूनागढ़ से 3500 करोड़ रुपए की इस योजना की शुरुआत कराई थी। हमारी सरकार का किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति करने का यह अहम निर्णय है। मंत्री ने कहा कि, नए साल में 3 जनवरी को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सोमनाथ के ऊना, 5 जनवरी को अरवल्ली के बायड और 7 जनवरी को नर्मदा जिले के तिलकवाडा और 9 जनवरी को महीसागर के लुनावाड में इस महत्वाकांक्षी किसान सूर्योदय योजना की शुरूआत कराएंगे। वहीं, दूसरे चरण में राज्य के 30 जिलों के 150 तहसीलों के 2409 गांवों के करीब 1.90 लाख किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति की जाएगी। गुजरात में मौजूदा समय में 153 ग्रुप हैं, जिसमें आधे ग्रुप में दिन और आधे ग्रुप को रात में बिजली मुहैया कराई जा रही है।

सरकार अब सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक बिजली आपूर्ति कराएगी। ऊर्जा मंत्री पटेल ने बताया कि, सूबे में मौजूदा समय में 17.25 लाख से ज्यादा कृषि विद्युत उपभोक्ता हैं, जिसे 153 समूहों के अंतर्गत 8400 से ज्यादा 11 किलोवॉट के कृषि फीडरों के जरिए बिजली दी जाती है। इन समूहों को 24 घंटे में 3 शिफ्ट में थ्री-फेज लाइट पहुंचाई जाती है और 24 घंटे सिंगल फेज से बिजली आपूर्ति होती है।

रोज 750 टन सूखे कचरे को जलाकर बनेगी 14.5 मेगावाट बिजली, गुजरात के शहर में होगा ऐसारोज 750 टन सूखे कचरे को जलाकर बनेगी 14.5 मेगावाट बिजली, गुजरात के शहर में होगा ऐसा

मंत्री ने दावा किया, ''अगले तीन सालों में सरकार राज्यभर में किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति कर देगी। वर्ष 2020-21 के बजट में इसके लिए 3500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। आगामी समय में 520 करोड़ रुपए की लागत से 11 नए 220 किलोवॉट के सब स्टेशन, 2444.94 करोड़ रुपए की लागत से 254 नए 220/132/66 किलोवॉट की लाइन लगेगी।

Comments
English summary
Kisan Sarvodaya Yojana: Electricity will be provided at 2409 more villages in 30 districts of Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X