गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अलविदा इरफान: TV के राम-कृष्ण ने दी श्रद्धांजलि, नीतिश भारद्वाज के 'गीता रहस्य' में बने थे कंस

Google Oneindia News

मुंबई/अहमदाबाद। बॉलीवुड में मौजूदा दौर के बेहतरीन एक्टर इरफान खान का इंतकाल हो गया है। वह 54 साल के थे। चार दिन पहले ही जयपुर में उनकी अम्मी सईदा बेगम की भी मौत हुई थी, जो 95 बरस की थीं। इरफान वहां जा नहीं पाए थे, क्योंकि बीते हफ्ते ​ही वह मुंबई स्थित अपने घर के बाथरूम में गिर गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज बुधवार सुबह खबर आई कि इरफान ने दम तोड़ दिया है। वह सालभर पहले ही लंदन में एक साल तक इलाज कराकर भारत लौटे थे। कई साल से उन्हें कैंसर ने जकड़ा हुआ था। अब अल्पायु में ही उनकी मृत्यु हो जाने से बीटाउन में शोक की लहर है। सोशल साइट्स पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

'गीता रहस्य' सीरियल में कंस बने थे इरफान

'गीता रहस्य' सीरियल में कंस बने थे इरफान

इरफान ने सिर्फ हिंदी फिल्में ही नहीं की थीं, बल्कि उन्होंने धारावाहिक सीरियल में भी बेजोड़ अभिनय किया था। उन्हें याद करते हुए 'महाभारत' सीरियल में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता नितीश भारद्वाज ने भी श्रद्धां​जलि अर्पित की है। बुधवार दोपहर नितीश भारद्वाज ने पोस्ट कर ल‍िखा- ''आज इरफ़ान चले गए। वर्ष 1996-1999 तक मेरे डायरेक्टोरियल डेब्यू 'गीता रहस्य' के विलेन स्टार, जिन्होंने अपनी झनझनाती परफॉर्मेंस से सीरियल को जादुई बना दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति दे।'

Recommended Video

Irrfan Khan Last Message, English Medium करने के बाद भावुक होकर लिखी थी ये चिट्ठी | वनइंडिया हिंदी
नितीश भारद्वाज ने शेयर कीं 5 पुरानी फोटो

नितीश भारद्वाज ने शेयर कीं 5 पुरानी फोटो

इरफान को याद करते हुए नितीश भारद्वाज ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर 5 पुरानी तस्‍वीरें भी शेयर कीं, जिनमें वह और इरफान साथ नजर आ रहे हैं। इरफान ने 'गीता रहस्य' सीरियल में कंस की भूमिका​ निभाई थी। यह सीरियल जिस वर्ष प्रसारित हुआ, तब बहुत लोकप्रिय था। भारद्वाज ने इरफान के बारे में कहा कि, 'खान मेरे इस धारावाहिक में खलनायक की भूमिका में थे और उनका यह अंदाज काफी पसंद किया गया था।''

ऐसा था इरफान खान का दैत्यराज वाला अवतार

ऐसा था इरफान खान का दैत्यराज वाला अवतार

इरफान खान का नितीश भारद्वाज के साथ काम करने का ये वो दौर था, जब इरफान छोटे पर्दे पर नजर आते थे। दैत्यराज के रूप में इरफान का चेहरा और मूंछें भयंकर लगीं। उनके कानों में भारी कुंडल थे और अपना रथ जबरन ऋषियों से खिंचवाने का सीन भी फिल्माया था। अपनी बहन देवकी की 7 संतानों को कंस ने बड़ी निर्दयता से मार डाला था। देवकी के सा​थ का भी एक सीन नितीश भारद्वाज ने शेयर किया है।

टीवी पर राम बने अरुण गोविल ने भी किया याद

टीवी पर राम बने अरुण गोविल ने भी किया याद

रामानंद सागर कृत 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल ने भी इरफ़ान को श्रद्धांजलि दी है। अरुण ने लिखा- 'इरफ़ान ख़ान के जाने की ख़बर अभी मिली। बहुत दुख हुआ। बहुआयामी कलाकार। मजबूत फाइटर। इतनी जल्दी छोड़कर चले गये। परिवार को संबल और दुआएं।''

पंजाब: SI हरजीत सिंह का हाथ करने लगा काम, CM अमरिंदर ने पोस्ट किया वीडियोपंजाब: SI हरजीत सिंह का हाथ करने लगा काम, CM अमरिंदर ने पोस्ट किया वीडियो

Comments
English summary
Irrfan Khan dies aged 54, Reaction of TV's Mahabharat Krishna Nitish Bhardwaj and Lord Ram fame Arun Govil
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X