गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस के फेरे 7 से घटाकर 3 दिन के हुए, कोरोना के कारण लिया गया फैसला

Google Oneindia News

सूरत। अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस के फेरे सात से घटाकर तीन दिन कर दिए गए हैं। यह फैसला पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के अनुरोध पर लिया गया है। बता दें कि, रेल मंत्रालय ने कुछ दिन पहले अहमदाबाद तथा मुम्बई से पश्चिम बंगाल के बीच चलने वाली दो ट्रेनों के फेरे 7 दिन से घटाकर 1-1 दिन कर दिए थे, लेकिन अब फिर से उसमें संसोधन करके दोनों ट्रेन को 3 दिन चलाने की घोषणा कर दी गई है।

indian railways announced- Ahmedabad-Howrah Express Will Run For Three Days

कोरोनावायरस के कारण लिया फैसला
पश्चिम बंगाल में इन दिनों कोरोनावायरस से ग्रसित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसके चलते यहां रोजाना चलने वाली अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस के फेरे घटाए गए हैं। और, यह भी सबको मालूम है ही कि, कोरोना के चलते भारतीय रेलवे ने नियमित ट्रेनों का परिचालन बंद कर रखा है। मई में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने के बाद देशवासियों की जरूरत के हिसाब से कुछ प्रमुख रूट पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था।

indian railways announced- Ahmedabad-Howrah Express Will Run For Three Days

देश में अब कितनी ट्रेनें चल रही हैं?
विगत 12 सितम्बर से शुरू की गईं कुल 80 ट्रेनों समेत फिलहाल देशभर में 310 ट्रेनें चल रही हैं। मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी और नॉन एसी स्पेशल के 230 फेरे हो रहे हैं। गुजरात से बंगाल के लिए 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन को हावड़ा से शुक्रवार को और 20833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस को अहमदाबाद से सोमवार को चलाने का निर्णय किया गया था। किंतु इसमें फिर से रेलवे ने संसोधन किया है।

गुजरात में आज से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें दौड़ने लगीं, जानिए कहां-कहां तक कराएंगी सफरगुजरात में आज से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें दौड़ने लगीं, जानिए कहां-कहां तक कराएंगी सफर

कब लागू होगी व्यवस्था
इंडियन रेलवे के नॉटिफिकेशन के मुताबिक, अब 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन हावड़ा से सप्ताह में तीन दिन मंगल, शुक्र और रविवार को चलाई जाएगी। वहीं वापसी में 20833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस अहमदाबाद से शुक्र, सोम और बुधवार को चलाई जाएगी। यह व्यवस्था हावड़ा से 15 सितम्बर तथा अहमदाबाद से 18 सितम्बर से लागू की जाएगी।

indian railways announced- Ahmedabad-Howrah Express Will Run For Three Days

इसका भी घटाया गया था फेरा
साथ ही महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई से हावड़ा के बीच चलने वाली 02810/02809 सीएसटीएम-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का फेरा भी घटाकर 1 दिन कर दिया गया था, लेकिन अब उसे भी बढ़ाकर सप्ताह में 3 दिन कर दिया गया है।

Comments
English summary
indian railways announced- Ahmedabad-Howrah Express Will Run For Three Days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X