गुजरात में आज से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें दौड़ने लगीं, जानिए कहां-कहां तक कराएंगी सफर
सूरत। भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा आज से गुजरात में 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चला दी गई हैं। इन ट्रेनों के लिए गुरुवार सुबह से आरक्षण व्यवस्था शुरू कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि, कोरोना महामारी के चलते नियमित ट्रेनों का परिचालन अभी बंद है। हालांकि, जो ट्रेनों अभी चलाई गई हैं, वो काफी शहरों और राज्यों तक जाएंगी।

काफी सीटें रिक्त रह गई
सूरत के रेलवे आॅफिसर्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह से शुरू किए गए रिजर्वेशन के दौरान रिटर्न आने वाली विशेष ट्रेनें जैसे मुजफ्फरपुर-वलसाड और ओडिशा से गुजरात की सभी ट्रेनों में सितम्बर माह की बुकिंग कुछ मिनटों में ही फुल हो गई थी। जबकि गुजरात से रवाना होने वाली ट्रेनों में काफी सीटें रिक्त रह गई थीं।

80 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा
ज्ञातव्य है कि, अनलॉक-4.0 में रेल मंत्रालय ने 80 स्पेशल ट्रेन (40 जोड़ी) चलाने की घोषणा की थी। जिनमें पश्चिम रेलवे में सूरत से होकर गुजरने वाली 6 जोड़ी (12 ट्रेनें) है। इन सभी ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन नामित रिजर्वेशन सेंटर्स एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गया।
कोरोना के बीच पहली बार अहमदाबाद में AMTS की 700 और BRTS की 222 बसें दौड़ने लगीं

इन ट्रेनों को शुरू किया गया
09051 वलसाड-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस (शनि)
09052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस (सोम)
02843 खुर्दा रोड-अहमदाबाद स्पेशल (सोम, गुरु, शनि व रवि)
02843 खुर्दा रोड-अहमदाबाद स्पेशल (मंगल, गुरु, शुक्र व शनि)
02973 गांधीधाम-खुर्दा रोड सुपरफास्ट स्पेशल (बुध)
02974 खुर्दा रोड-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल (शनि)
(यह सूरत से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें हैं।)

सूरत से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें
08402 ओखा-खुर्दा रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस (बुध)
08401 खुर्दा रोड-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (रवि)
08406 अहमदाबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (शुक्र)
08405 भुवनेश्वर-अहमदाबाद एक्सप्रेस (बुध)
06587 यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (शुक्र, रवि)
06588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (मंगल, शनि)