गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Indian Oil: गुजरात में हाईटेक चोरी, अंडरग्राउंड पाइप से कनेक्शन कर 3 दिन में 12 हजार लीटर डीजल चुराया

Google Oneindia News

वडोदरा। डीजल की अंडरग्राउंड पाइप से एक ढाबा संचालक ने हाईटेक तरीके से तीन दिन में 12 हजार लीटर डीजल चुराया। घटना गुजरात में वडोदरा जिले के छापरी गांव के पास की है। पुलिस ने इस मामले में ढाबा संचालक सहित तीन लोगों को पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, चोरी करने वालों ने छापरी गांव के पास अंडरग्राउंड पाइप में दूसरा पाइप जोड़कर 35 मीटर दूर ढाबे में कनेक्शन कर रखा था। शुरूआती जांच में पता चला कि, तीन दिन में करीब 12 हजार लीटर डीजल की सप्लाई हुई, लेकिन वह गंतव्य तक नहीं पहुंचा।

Indian Oil Corporation: Stealing 12000 Liters Of Diesel From Underground Pipe In Vadodara district of gujarat

अब कंपनी के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस विभाग ने कंपनी के ही किसी सीनियर की मिलीभगत होने की आशंका जताई है। इस मामले में जांच की जिम्मेदारी कंपनी के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस इंजीनियर शशिकांत शर्मा की टीम को दी गई है। शशिकांत के मुताबिक, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइप लाइन मध्यप्रदेश की सीमा से लगे गुजरात के छापरी गांव से ही मध्यप्रदेश तक जाती है। जब बीते 23 नवंबर को इंजीनियर्स ने देखा कि लाइन में प्रेशर ड्रॉप हो रहा है। अमूमन ऐसा पाइप में तब होता है, जब कहीं से लीक हो रहा होता है। बाद में चेकिंग की गई तो छापरी गांव के पास ही चोरी का पता चला। जहां अंडरग्राउंड पाइप में ड्रिल से दूसरा पाइप जोड़कर डीजल चोरी किया गया।

Indian Oil Corporation: Stealing 12000 Liters Of Diesel From Underground Pipe In Vadodara district of gujarat

कोरोना का कहर: कब्रिस्तानों में शवों के ढेर, हर 2 घंटे में श्मशान लाई जा रहीं 3 लाशें, रात में भी हो रही अंत्येष्टिकोरोना का कहर: कब्रिस्तानों में शवों के ढेर, हर 2 घंटे में श्मशान लाई जा रहीं 3 लाशें, रात में भी हो रही अंत्येष्टि

बहरहाल, पकड़ में आए ढाबा संचालक एवं अन्य आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। यह भी पता किया जाएगा कि कंपनी के ही किसी सीनियर की मिलीभगत तेा नहीं है। कंपनी के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस विभाग की मानें तो तीन दिन में ही 7.50 लाख रुपए की कीमत का 12 हजार लीटर डीजल चोरी कर लिया गया।

हरियाणा: प्रशासन ने खोद दी दिल्ली बॉर्डर वाली सड़क, लेकिन नहीं रुका किसानों का जत्था, चढ़ूनी बोले- किसान जाग चुका है, अब चुप नहीं बैठेगाहरियाणा: प्रशासन ने खोद दी दिल्ली बॉर्डर वाली सड़क, लेकिन नहीं रुका किसानों का जत्था, चढ़ूनी बोले- किसान जाग चुका है, अब चुप नहीं बैठेगा

Comments
English summary
Indian Oil Corporation: Stealing 12000 Liters Of Diesel From Underground Pipe In Vadodara district of gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X