गुजरात: इंडियन कोस्टगार्ड ने 10 पाकिस्तानी नागरिकों को बोट के साथ किया गिरफ्तार
पोरबंदर, 09 जनवरी। देश की सुरक्षा में दिन-रात 24 घंटे सीमा की सुरक्षा लगी भारतीय जल सेना ने शनिवार देर रात अरब सागर में 10 पाकिस्तानी लोगों के साथ उनकी नाव को कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 चालक दलों वाला पाकिस्तानी नाव भारतीय समुद्री सीमा में घुस गया था, सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाव को अरब सागर में पकड़ा गया, चालक दल को आगे की पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है।

भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारी ने बताया कि 10 चालक दल के सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नाव को भारतीय तटरक्षक बल के जहाज आईसीजीएस 'अंकित' ने शनिवार को रात के गश्त के दौरान अरब सागर में भारतीय जल सीमा में पकड़ा था। पाकिस्तानी जहाज की पहचान 'यासीन' के रूप में हुई है। आईसीजीएस अंकित रात में ऑपरेशन कर रहा था, तभी उसने नाव को पकड़ लिया। पाकिस्तानी नाव भारतीय जल सीमा में 6-7 मील अंदर थी और आईसीजी जहाज को देखते ही वहां से भागने का प्रयास किया।
Indian Coast Guard ship ICGS Ankit has apprehended a Pakistani Boat 'Yaseen' with 10 crew in Indian waters in the Arabian sea during night ops y'day. The crew is being brought to Porbandar for further interrogation: Indian Coast Guard officials pic.twitter.com/vYmxFyKm4V
— ANI (@ANI) January 9, 2022
यह भी पढ़ें: Video: गर्भवती महिला के लिए रक्षक बनीं भारतीय सेना, बर्फबारी के बीच कंधों पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल
आईसीजी द्वारा पीछा करने के बाद पाकिस्तानी नाव को पकड़ लिया गया, जिसके बाद उनके पास से 2,000 किलो मछली और 600 लीटर ईंधन बरामद किया गया। आईसीजी अधिकारी ने बताया कि चालक दल के पास कोई दस्तावेज नहीं है और उन्हें आगे की पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है। आईसीजी के अधिकारियों ने कहा, 'भारतीय तटरक्षक बल के जहाज अंकित ने 08 जनवरी की नाव को 10 चालक दल के साथ पाकिस्तानी 'यासीन' को पकड़ा।' तटरक्षक बल के प्रमुख वीएस पठानिया ने उस तरफ से भारत में प्रतिबंधित और आतंकवादियों की घुसपैठ के लगातार प्रयासों के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ समुद्र के किनारे गश्त को और मजबूत करने के निर्देश जारी किए हैं।