गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लॉकडाउन के बीच PWD ने गुजरात में शुरू कीं अपनी परियोजनाएं, 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट चालू

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि, सरकार की घोषणा के बाद पीडब्ल्यूडी ने राज्यभर में अपनी परियोजनाएं शुरू कर दी हैं। यहां 300 से अधिक सड़क एवं भवन विभाग के 9,000 से 10,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं। इतना ही नहीं, राजधानी गांधीनगर से अहमदाबाद की मुख्य सड़क को 6-लेन राजमार्ग में बदला जा रहा है।

In lockdown relaxation, PWD of gujarat govt started its projects across the state

अमहदाबाद में 15 से खुली रहेंगी दुकानें
इसके अलावा यहां सबसे बड़े शहर अहमदाबाद की महानगर पालिका की आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि, अब सब्जी-फल व अनाज की दुकानें 15 मई से खुली रहेंगी। शहर में 5 जगहों पर थोक में सब्जी मिलेगी। यह पिछले एक सप्ताह से संपूर्ण लॉक डाउन में रह रहे शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। राज्य के अतिरिक्त मुख्यसचिव राजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में मनपा आयुक्त मुकेश कुमार और अन्य उपायुक्त मौजूद रहे। एपीएमसी के अधिकारी और स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया। यहीं बताया गया कि, शुक्रवार से शहर में सब्जी, फल व अन्य जरूरी सामान मिलने लगेगा। जबकि, पांच जगहों पर थोक में सब्जी लेने की व्यवस्था भी की गई है। नरोडा फ्रूट मार्केट को भी खोलने का निर्णय किया गया है।

सुबह 3 से 7 बजे तक सब्जी बेच सकेंगे किसान
अहमदाबाद के परमिशन वाले मार्केट में तड़के तीन बजे से सुबह सात बजे तक किसान अपनी सब्जी को वाहनों के माध्यम से जेतलपुर स्थित मार्केट में बेच सकेंगे। इसके बाद सुबह 7 बजे से 10 बजे तक व्यापारी सब्जी खरीदकर अहमदाबाद ला सकेंगे। इसके अलावा नरोडा स्थित फ्रूट मार्केट को भी शुरू किया जाएगा। बैठक में सब्जी एवं फलों के अलावा अनाज जैसे जरूरी सामान की दुकानें व आटा चक्की भी खुली रखने का निर्णय किया गया है। साथ ही सुपर स्प्रेडर की जांच पर जोर दिया गया। मनपा अधिकारियों ने बताया कि, लाखों लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है।

आठ माह की गर्भवती अर्चना जोशी रोज हॉस्पिटल में ड्यूटी दे रहीं, कहती हैं- जब तक दम है, सेवा करती रहूंगीआठ माह की गर्भवती अर्चना जोशी रोज हॉस्पिटल में ड्यूटी दे रहीं, कहती हैं- जब तक दम है, सेवा करती रहूंगी

Comments
English summary
In lockdown relaxation, PWD of gujarat govt started its projects across the state
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X