गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: शिक्षकों के लिए खुशखबरी, कोरोना की वजह से इस बार 21 दिन का दिवाली वैकेशन, उसके बाद ही खुल पाएंगे स्कूल

Google Oneindia News

अहमदाबाद। कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद होने के कारण इस साल शिक्षक महीनों से घरों पर हैं। बिना स्कूल जाए ही सरकार से उन्हें तनख्वाह मिलती रही, ​फिर काफी जगहों पर आॅनलाइन पढ़ाई कराने की व्यवस्था हुईं तो वे सेवा देने लगे। अब शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी ये आई है कि गुजरात में इस बार 21 दिन का दिवाली वैकेशन होगा। वहीं, राज्य के स्कूल भी दिवाली तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। एग्जाम की तारीख का निर्णय भी इसके बाद लिया जाएगा। शिक्षा विभाग में चल रही चर्चाओं पर गौर किया जाए तो गुजरात सरकार दिवाली बाद ही स्कूल खोलने के मूड में है। सरकार स्कूल खोलने के लिए जिलेवार एसओपी घोषित करेगी।

In gujarat, this year Diwali Vacation Will Be 21 Days, Its good News for Teachers

सरकार के निर्देशों के बाद से ही स्कूलों के क्लास रूम में छात्रों को बिठाने, सोशल डिस्टेंस का पालन और एक दिन में कितने छात्रों को बुलाया जाए, इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। ऑड-ईवन के अनुसार भी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए दिया गया वैकेशन 29 अक्टूबर से 18 नवंबर तक रहेगा। इससे पहले राज्य के सभी स्कूल दिवाली तक बंद रखने का फैसला लिया ही जा चुका था।

In gujarat, this year Diwali Vacation Will Be 21 Days, Its good News for Teachers

न फोन न टीवी, इंटरनेट के अभाव में इस गुजराती गांव के बच्चे माइक से कर रहे हैं पढ़ाईन फोन न टीवी, इंटरनेट के अभाव में इस गुजराती गांव के बच्चे माइक से कर रहे हैं पढ़ाई

राज्य के शिक्षामंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने कहा कि, गुजरात में दिवाली तक नहीं स्कूल खुलेंगे। इसके बाद आगे कोरोना की स्थिति देखकर फैसला लिया जाएगा। सरकार के रूख को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि दिवाली के बाद स्कूल खुले भी तो भी एक सत्र में दो सत्रों की पढ़ाई नहीं हो पाएगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सिलेबस कम करने पर भी विचार किया किया जा रहा है। पिछले महीने चुडास्मा ने कहा था कि स्कूल दिवाली तक बंद रखना या नहीं, इस पर राज्य सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया, बल्कि केंद्र सरकार के निर्देश फॉलो करेंगे। हालांकि,​ पिछले कई महीनों में कोरोना से हालात बेकाबू होते चले गए और स्कूल-कॉलेजों का वैकेशन लंबा होते-होते अब दिवाली तक पहुंच गया है।

गुजरात: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा अब मार्च नहीं मई में होंगी, फिर 9-11वीं की जून में कराई जाएंगीगुजरात: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा अब मार्च नहीं मई में होंगी, फिर 9-11वीं की जून में कराई जाएंगी

Comments
English summary
In gujarat, this year Diwali Vacation Will Be 21 Days, Its good News for Teachers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X