गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में रोज नए कोरोना मरीज मिलने का आंकड़ा हजार से कम हुआ, अब तक 1,42,899 लोग संक्रमण मुक्त

Google Oneindia News

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में रोज नए कोरोना मरीज मिलने का आंकड़ा अब हजार से ​नीचे गिर गया है। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के दिनों यह राहतभरी खबर है। बीते रोज पूरे राज्य में 996 मरीज ही मिले। वहीं, ठीक हुए लोगों की तादाद बढ़कर अब 1,42,899 हो गई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,60,722 पहुंच गया है, लेकिन सर्वाधिक कोरोना मरीजों वाले राज्यों के लिहाज से देखा जाए तो गुजरात ने बहुत सुधार किया है। देश में सर्वाधिक कोरोना मामलों वाले राज्यों में गुजरात अब 16वें नंबर पर है। यहां तक कि इसका पड़ोसी प्रांत राजस्थान भी कोरोना को काबू करने में इससे पीछे रह गया।

कोरोना की वजह से 3646 लोगों की मौत हो चुकी

कोरोना की वजह से 3646 लोगों की मौत हो चुकी

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में कोरोना की वजह से अब तक 3646 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों के दरम्यान यहां आठ लोगों ने दम तोड़ा। हालांकि, राहत की खबर यह सामने आई कि बीते एक दिन में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1147 रही। बहरहाल, सूबे में 14277 एक्टिव मरीज हैं। जिनमें से 71 वेंटीलेटर पर बताए जा रहे हैं। 14206 मरीज स्टेबल पाए गए। रिकवरी रेट बढ़कर 88.9% हो गई है। डेथ रेट 2.3% पर आ टिकी है।

अब तक 54,26,621 टेस्ट हुए

अब तक 54,26,621 टेस्ट हुए

कोरोना टेस्ट की बात की जाए तो गुजरात में अब तक यह संख्या 54,26,621 पर पहुंच गई है। राज्यभर में औसतन 79,878.4 टेस्ट रोज हुए। बीते एक दिन में यहां कुल 52192 कोरोना के टेस्ट किए गए। बीते रोज सूबे में जिन आठ मरीजों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक तीन-तीन अहमदाबाद और सूरत जिले के हैं। इसके अलावा वडोदरा में दो मरीजों ने दम तोड़ दिया।

गुजरात में सवा लाख से ज्यादा लोग कोरोना से मुक्त हुए, अब तक 47,54,655 लोगों की हुईं जांचेंगुजरात में सवा लाख से ज्यादा लोग कोरोना से मुक्त हुए, अब तक 47,54,655 लोगों की हुईं जांचें

सर्वाधिक कोरोना मामलों वाले जिले

सर्वाधिक कोरोना मामलों वाले जिले

गुजरात में सर्वाधिक कोरोना मरीज अहमदाबाद जिले में पाए गए। यहां अब तक 40,388 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, सूरत 34,155 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है। वडोदरा में 14,437 मरीज पाए गए हैं।
राजकोट- 11,636
जामनगर-7,758
भावनगर- 4,588
गांधीनगर- 4,471
मेहसाणा- 3,480

Comments
English summary
In Gujarat 1,42,899 people recovered from coronavirus so far
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X