गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पत्नी को मारकर पति ने 10 KM दूर फेंकी लाश, फिर FIR लिखवाई- वो कहां चली गई, उसे ढूंढो

Google Oneindia News

राजकोट। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसके बाद लाश को घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर फेंका और फिर पुलिस के पास चला गया। पुलिस थाने में उसने एफआईआर लिखवाई कि, मुझे मेरी पत्नी नहीं मिल रही है। वो कहीं लापता हो गई है, कृपया उसे खोजें। इस पर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी।

पति ने ही पत्नी को मारा, फिर झूठी रिपोर्ट लिखाई

पति ने ही पत्नी को मारा, फिर झूठी रिपोर्ट लिखाई

पुलिस ने महिला के भाई एवं पिता से पूछताछ की तो उन्होंने शक जताया कि, दामाद ने ही कुछ किया है। तब पुलिस ने महिला के पति को ही पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की। तब पति ने कुबूला कि, पत्नी की हत्या करके लाश को मैंने ही दूर फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसका देने वाले युवक को भी दबोच लिया।

2 बच्चे हो गए थे तरुणा से, फिर भी अवैध संबंध बनाया

2 बच्चे हो गए थे तरुणा से, फिर भी अवैध संबंध बनाया

संवाददाता ने बताया कि, मृतका की पहचान तरुणाबेन टांक के रूप में हुई। करीब 11 साल पहले उसकी शादी बालकृष्ण टांक से हुई थी। दोनों को दो बेटे भी हुए। मगर, इस सबके बावजूद बालकृष्ण अवैध संबंध रखने लगा। पिछले कुछ माह से बालकृष्ण का सूरत की किसी युवती से चक्कर चलने लगा। जिसका पता तरुणाबेन को लग गया था।

प्रेमी ने प्रेमिका के सामने ही एक राहगीर को चाकू घोंपकर मारा, फिर उसका मोबाइल लूटकर प्रेमिका को गिफ्ट किया

तरुणा को पहले भी की थी जान से मारने की कोशिश

तरुणा को पहले भी की थी जान से मारने की कोशिश

ऐसे में बालकृष्ण अपनी पत्नी तरुणा को रास्ते से हटाना चाह रहा था। इसीलिए उसने 6 माह पहले भी तरुणा को मारने का प्रयास किया था। मगर, अपनी सतर्कता के कारण वह बच गई थी और पति सुधर जाएगा इस आशा में शिकायत भी नहीं की थी। बीते बुधवार को बालकृष्ण फिर पत्नी तरुणाबेन को सफाई के बहाने अपनी कोठारिया स्थित साइट पर ले गया। जहां बच्चों को मोबाइल में खेलने के बहाने ऊपर भेज दिया। उसके बाद पोंछा लगा रही पत्नी के सिर पर सरिए से वार कर उसको मौत के घाट उतार दिया। बाद में उसके शव को खुद के मौसेरे भाई सिद्धार्थ की मदद से कार में डालकर 10 किमी दूर कनकोट के पास फेंक दिया।

पुलिस से बोला- वो कहीं लापता हो गई है

पुलिस से बोला- वो कहीं लापता हो गई है

इसके बाद बालकृष्ण ने अपने बड़े भाई व तरुणा के परिजनों को पत्नी लापता होने की कहानी सुनाई और रात 11 बजे आजीडेम थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया।पुलिस और परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी तरुणाबेन का पता नहीं चला। उधर, तरुणा के भाई को जीजा पर शक हो गया था। पुलिस भी बालकृष्ण की बताई गई कहानी से संतुष्ट न थी।

आखिरकार पुलिस ने दबोचा

आखिरकार पुलिस ने दबोचा

परिजनों से बातचीत के बाद पुलिस ने बालकृष्ण को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की। इस बार वह सच उगलने लगा। उसने कुबूला कि पत्नी को मैंने ही मारा था। जिसके बाद पुलिस उस स्थान पर गई, जहां उसने पत्नी की लाश फेंकी थी।

Comments
English summary
husband kills wife and then reached police station to complaint as missing case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X