गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तेज रफ्तार फॉरच्यूनर डिवाइडर लांघकर हाईवे पर दूसरी तरफ बाइक से टकराई, 3 चचेरे भाइयों की मौत

Google Oneindia News

पालनपुर। गुजरात के पालनपुर-आबू हाईवे पर भयंकर हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार फॉरच्यूनर डिवाइडर लांघकर हाईवे पर दूसरी तरफ बाइक से टकराई। उसके बाद सीधे अन्य कार से जा भिड़ी। उस कार में 3 युवक सवार थे। तीनों चचेरे भाई थे। सभी की मौत हो गई। वहीं, फॉर्च्युनर कार में सवार दो लोगों को चोटें आईं। हालांकि, बाइक सवार की जान बच गई। उस बाइक सवार समेत दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

Palanpur-Abu-HIghway accident

दुर्घटनाग्रस्त फॉरच्यूनर कार की फोटो सामने आई हैं। हादसे की वजह इस फॉरच्यूनर कार का अचानक अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। यह कार डिवाइडर लांघकर रॉन्ग साइड की ओर पहुंच गई थी और दूसरी तरफ से आ रही एक बाइक को टक्कर मारते हुए एक अन्य कार से जा भिड़ी। वो दूसरी कार फॉरच्यूनर की टक्कर के बाद पलट गई। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची।

द्वारका में दर्शन कर घर लौट रहे लोगों की कार हाईवे पर ट्रक ने रौंदी, महिला समेत 4 की मौत, बुरी तरह फंस गई थीं उनकी लाशेंद्वारका में दर्शन कर घर लौट रहे लोगों की कार हाईवे पर ट्रक ने रौंदी, महिला समेत 4 की मौत, बुरी तरह फंस गई थीं उनकी लाशें

मृतकों की पहचान की गई। उनके नाम सज्जन सिंह चौहाण (21), वीपी चौहाण (22) व हितेंद्र सिंह चौहाण (21) बताए जा रहे हैं। वे करजा रामपुरा गांव के रहने वाले थे। इसके अलावा बताया जा रहा है कि, फॉरच्यूनर कार ने पहले बाइक सवार को ही टक्कर मारी थी, लेकिन खुशकिस्मती से उसकी जान बच गई। बाइक से टच होते हुए फॉरच्यूनर जिस कार से टकराई, उसी कार में तीन युवक सवार थे, जिनकी जान चली गई।

बीवी बोली- तुम्हारा साढ़ू बिल्डर है, बहुत कमाता है तुम क्या करते हो, हीरा श्रमिक बाइकें चुराने लगा, पुलिस ने एक ठिकाने से 30 जब्त कींबीवी बोली- तुम्हारा साढ़ू बिल्डर है, बहुत कमाता है तुम क्या करते हो, हीरा श्रमिक बाइकें चुराने लगा, पुलिस ने एक ठिकाने से 30 जब्त कीं

Comments
English summary
horrific fortuner car accident on the Palanpur-Abu highway, Hit another Car and bike, three lost lives
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X