फार्म हाउस में जुटी थी हाई प्रोफाइल महफिल, शराब पीते नेता के बेटे समेत 20 पकड़े, 90 लाख का माल जब्त
गांधीनगर। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में सांतेज के पास श्रमदीप फार्म हाउस पर पुलिस की रेड पड़ी। यहां अहमदाबाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष शशिकांत पटेल के बेटे देव पटेल समेत करीब दो दर्जन युवक शराबी महफिल में जुटे थे। महंगी-महंगी शराब की बोतलें एवं अन्य खाद्य पदार्थों के अलावा युवकों ने कई तरह की चीजें मंगवाई थीं। बर्थडे पार्टी के नाम पर एकत्रित हुए इन लोगों का शराबी जश्न मना। तभी गुप्त सूचना पर पुलिस आ धमकी। पुलिस के आते ही भगदड़ मच गई। मौके से पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि, इस शराबी महफिल को मानुस गौरांगभाई देसाई (19) का जन्मदिन मनाने के बहाने जुटाया गया था।

हाईप्रोफाइल महफिल पर पुलिस की रेड
मौके से पुलिस ने कई सारी गाड़ियां कब्जे में लीं। कुल मिलाकर 90 लाख रुपए से ज्यादा का मालमुदा जब्त किया गया। गिरफ्त में लिए गए सभी लोग शराबी नशे में टुल्ल थे। उनके पास शराब की खेप भी जब्त की गई। वहीं, आरोपितों की तस्वीरें जारी करते हुए पुलिस उनकी पहचान उजागर कर दी। पूछताछ में सामने आया कि, ये लोग मानस देसाई की बर्थडे पार्टी के नाम पर यहां जुटे थे। मानुस गौरांगभाई देसाई महज 19 साल का हुआ है, लेकिन उसी ने यहां शराब पर बैन की धज्जियां उड़वा दीं। यह हाईप्रोफाइल महफिल के पकड़े जाने खबर से गुजरात में फिर एक बार शराबबंदी पर सवाल उठने लगे हैं।

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष के भाई भी पकड़े गए थे
संवाददाता ने बताया कि, गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा के भाई भी बीते दिनों शराब की हेरा-फेरी करते पकड़े गए थे। वलसाड में पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष के भाई को शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा के भाई के अलावा उसके एक साथी को भी डूंगरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब गांधीनगर में शराब पीते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया तो भाजपाई नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है। भाजपा ने आरोप लगाए हैं कि, कांग्रेस नेताओं के बच्चे कभी अपने पिता के इशारे पर चोरी करते पकड़े जाते हैं और कभी पार्टियों में शराब पीते पकड़े जाते हैं।
गुजरात में एसओजी ने पकड़ा 70 किलो से ज्यादा गांजा, ऑटो भी कर लिया जब्त, 2 सप्लायर धरे

आरोपितों के नाम
मानुस गौरांगभाई देसाई (19)
आदित्य जगत पांचाल (20)
हस्ट संदीप पटेल (19)
युग तेज राजपुरोहित (20)
जय तपनभाई पटेल (19)
देव शशिकांत पटेल (21)
राम अमरभाई पटेल (19)
तिलक दर्शन लखानी (19)
वंशी प्रशांत शाह ( 19)
हर्षिल विपुलभाई शेल्डिया (19)
अभिषेक राकेशभाई पटेल (20)
तीर्थ सुखदेवभाई पटेल (20)

ये युवक भी थे शामिल
खुशमा उमेशभाई पटेल (19)
दुलार राजेशभाई पटेल (19)
शुभ जनक पंचोली (19)
तीर्थ नरेशभाई पटेल (21)
आदित्य नीतीशभाई गांधी (21)
आर्यमान राकेशभाई पटेल (18)
जय सुकेशभाई सरकार (19)
कावन मिकेशभाई पटेल (19)