COVID: तीसरी लहर से उबरा गुजरात, 12911 नए मरीजों के मुकाबले 23197 हुए ठीक
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृहराज्य गुजरात कोरोना महामारी की तीसरी लहर से उबरने लगा है। संक्रमण के नए मामलों में अब यहां तेजी से कमी आ रही है। इसके अलावा एक अच्छी बात यह है कि नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या दोगुने के करीब पहुंच गई है। बीते रोज राज्यभर में जहां 12,911 नए संक्रमित मिले, वहीं 23,197 ठीक भी हुए। इससे पहले यहां 22 जनवरी को 10 हजार मरीज होने पर डिस्चार्ज किए गए थे, उसके बाद 27 जनवरी तक यह संख्या 23 हजार के आंकड़े को पार कर गई।

कोरोना-रिकवरी दर 88.56 पर्सेंट पर पहुंची
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, प्रदेश में अब कोरोना-रिकवरी दर 88.56 पर्सेंट पर पहुंच गई है। हालांकि, कल यहां कोरोना से 22 मरीजों की मौत भी हुई। जिनमें से सबसे ज्यादा 7 मरीजों की मौत अहमदाबाद में जबकि राजकोट में 3, वडोदरा में दो, सूरत में 1 मौत हुई। वहीं, नए मिल रहे मरीजों की बात करें तो कल अहमदाबाद में 4501 मरीज, वडोदरा में 2296, राजकोट में 1267 जबकि सूरत में 1094 मरीज पाए गए।

सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से घट रही
गुजरात में कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें तो ये इस समय 1 लाख 17 हजार 884 हैं, जिनमें से 304 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। अब तक 11 लाख 20 हजार 660 की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आ चुकी है, वहीं, सरकारी आंकड़ों में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10 हजार 345 हो गई है।

ठीक होने वालों की संख्या ऐसे बढ़ी
तारीख नए मरीज ठीक हुए मरीज
22 जनवरी 23150 10103
23 जनवरी 16617 11636
24 जनवरी 13805 13469
25 जनवरी 16608 17467
26 जनवरी 14781 20829
27 जनवरी 12,911 23,197
- इस तरह राज्य में अब नए मरीज कम मिल रहे हैं और पुराने ठीक ज्यादा हो रहे हैं।