गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: लॉकडाउन में कोरोना वॉरियर्स ने मजदूरों को कराया मनपसंद भोजन, टी-शर्ट भी बांटे

Google Oneindia News

वापी। कोरोना-लॉकडाउन के बीच कोरोना-वॉरियर्स के रूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के आए रोज नेकदिली भरे किस्से सामने आ रहे हैं। आज यहां गुजरात के वापी में राज्य पुलिस के जवानों ने मजदूरों का पेट भरने के लिए जो किया, उसकी खूब सराहना हो रही है। लॉकडाउन की स्थिति में प्रवासी मजदूर शेल्टर होम में शरण लिए हुए हैं और वहीं कुछ काम भी कर रहे हैं। पुलिस ने उनसे ​सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उनकी भूख मिटाई।

मजदूरों को खिलाया मनपसंद भोजन, यूं हुई व्यवस्था

मजदूरों को खिलाया मनपसंद भोजन, यूं हुई व्यवस्था

एसपी सुनील जोशी ने कहा कि, 'हम और हमारे जवान जगह-जगह जाकर मजदूरों को गुजराती व्यंजन परोस रहे हैं। रोज सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेते रहते हैं। हमें यहां ठहरे प्रवासी मजदूरों ने दाल-बाटी खाने की इच्छा जताई थी। जिस पर तत्काल अमल किया गया। भिलाड़ के जैन अलर्ट ग्रुप के सहयोग से शेल्टर होम में ही दाल-बाटी, चूरमा और मसालेदार छाछ तैयार की गई। फिर मौके पर मौजूद भूखे मजदूरों को वितरित की गई।'

जिनके पास कपड़े नहीं दिखे, उन्हें टीशर्ट बांटीं

जिनके पास कपड़े नहीं दिखे, उन्हें टीशर्ट बांटीं

''कई लोगों को पास पहनने को कपड़े नहीं थे, उन्हें केयर बाय वलसाड पुलिस लिखी टी शर्ट बांटी गईं। शेल्टर होम में ठहराए गए सैकड़ों मजदूरों के लिए भोजन से लेकर अन्य सुविधाओं का इसी तरह इंतजाम किया जा रहा है। सरीगाम में शेल्टर होम बनाकर काफी मजदूरों के रहने का इंतजाम किया गया है।'

शो-रूम बंद कर 5 लाख में ली रोटी बनाने की मशीन, 8 हजार रोटियां हर रोज गरीबों को खिला रहे, VIDEOशो-रूम बंद कर 5 लाख में ली रोटी बनाने की मशीन, 8 हजार रोटियां हर रोज गरीबों को खिला रहे, VIDEO

पेट भरने पर संतुष्ट दिखे असहाय लोग

पेट भरने पर संतुष्ट दिखे असहाय लोग

पुलिस द्वारा की गई इन व्यवस्थाओं से काफी मजदूरों में प्रसन्नता दिखी। एक स्थानीय शख्स ने कहा कि, एसपी सुनील जोशी, पुलिस उपाधीक्षक वीएम जडेजा, भिलाड़ थाने के पीएसआई डीआर भादरका व अन्य पुलिसकर्मी इलाके में आते रहते हैं। सोमवार को उन्होंने भूखों के साथ ही भोजन किया।

यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार का लॉकडाउन में उद्योगों को शुरू करने का फैसला, पहले दिन 45 हजार मजदूर काम पर लगेयह भी पढ़ें: गुजरात सरकार का लॉकडाउन में उद्योगों को शुरू करने का फैसला, पहले दिन 45 हजार मजदूर काम पर लगे

Comments
English summary
gujarat police provide food to migrant workers and underprivileged in lockdown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X