गुजरात: सिर्फ 4 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार से 20 हजार, अब 90 हजार से ज्यादा मरीज
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यहां सिर्फ 4 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार से 20 हजार पार हो गई। यानी अब प्रदेश में रोज 10 हजार नहीं, बल्कि 20 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। बीते रोज 20,966 नए संक्रमित मिले। जबकि, इससे पहली और दूसरी लहर में इतने ज्यादा मामले सामने नहीं आए थे। 16 जनवरी 2022 को प्रदेश में 10,150 मामले दर्ज किए गए थे।

स्वास्थ्य विभाग ने भी माना है कि, गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब चिंताजनक स्थिति में पहुंच गई है। अब सबसे ज्यादा 8391 नए मरीज अहमदाबाद में मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सूरत में 3972 मरीज मिले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 12 लोगों की जान चली गई। तीसरी लहर में यह भी पहली बार है जब इतनी ज्यादा मौतें एक दिन में हुई है। सबसे ज्यादा 6 माैतें अहमदाबाद में हुईं। जहां नए केस हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।

गुजरात में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 80 हजार जा पहुंची मरीजों की संख्या
तारीख/ नए मामले/ मौतें
16 जनवरी 10150 8
17 जनवरी 12753 5
18 जनवरी 17119 10
19 जनवरी 20966 12

- बीते दिन राज्य में 20,966 नए संक्रमित मिले, जो कि अब तक का रिकॉर्ड है। यहां कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी इतने ज्यादा संक्रमित नहीं मिले थे। 4 दिन पहले 16 जनवरी को 10,150 संक्रमित मिले, और उसके अगले 4 दिनों में ही यह आंकड़ा 20 हजार पर पहुंच गया।