गुजरात में घटकर 12,356 रह गए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट 91.5% हुआ, अब तक 68.7 लाख टेस्ट
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में रोज नए कोरोना मरीज मिलने का आंकड़ा अब हजार से नीचे गिर गया है। वहीं, कुल सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 12,356 हो गई है। इससे पहले सितंबर माह में यह 14 हजार पर बनी हुई थी और अक्टूबर में 13 हजार के आस-पास रही। मगर, अब मरीज काफी तेजी से कोरोना से रिकवर हो रहे हैं। रिकवरी रेट 91.5% पहुंच गई है। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के दिनों यह बहुत राहतभरी खबर है। ठीक हुए लोगों की तादाद बढ़कर अब 1,73,072 हो गई है।

गुजरात में तेजी से काबू हो रहा कोरोना
वहीं, कुल संक्रमितों का आंकड़ा सूबे में 18,92,36 पहुंच गया है, लेकिन सर्वाधिक कोरोना मरीजों वाले राज्यों के लिहाज से देखा जाए तो गुजरात ने बहुत सुधार किया है। देश में सर्वाधिक कोरोना मामलों वाले राज्यों में गुजरात अब 16वें नंबर पर है। यहां तक कि इसका पड़ोसी प्रांत राजस्थान भी कोरोना को काबू करने में इससे पीछे रह गया। राजस्थान में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2.27 लाख के पार हो चुका है। वहीं, हरियाणा गुजरात से एक स्थान उूपर है।

कोरोना से 3,808 लोगों की मौत हो चुकी
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में कोरोना की वजह से अब तक 3,808 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, राहत की खबर यह सामने आई कि, सूबे में डेथ रेट 2% पर आ टिकी है। इससे पहले 20 अक्टूबर को यह 2.3% थी। वहीं, रिकवरी रेट भी 88.9% थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि, यहां 16 नवंबर तक 68,76,665 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।
गुजरात में सवा लाख से ज्यादा लोग कोरोना से मुक्त हुए, जानिए अब तक कितने लाख लोगों की हुईं जांचें

सर्वाधिक कोरोना मामलों वाले जिले
गुजरात में सर्वाधिक कोरोना मरीज अहमदाबाद जिले में पाए गए। यहां अब तक 45,568 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, सूरत 39,986 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है। वडोदरा में 17,784 मरीज पाए गए हैं। राजकोट- 14484
जामनगर- 8716
भावनगर- 4950
गांधीनगर- 5644
मेहसाणा- 4702