कांग्रेसी MLA चुडास्मा बोले- इस साल गुजरात में हमारी सरकार बनेगी, फिर 1-1 अधिकारी का हिसाब करेंगे
गिर-सोमनाथ। कांग्रेस के विधायक विमल चुड़ास्मा ने कहा कि, गुजरात में अगली सरकार हमारी बनेगी। उन्होंने कहा, "जब हमारी सरकार बनेगी तो हम उस एक-एक अधिकारी का हिसाब करेंगे, जिन्होंने हमारे लोगों को परेशान किया है।"

विधायक विमल चुड़ास्मा के इस बयान से गुजरात की सियासत में हो-हल्ला मचना शुरू हो गया। विधायक ने सार्वजनिक मंच से अधिकारियों को धमकाते हुए यह भी कहा कि, बीजेपी की सरकार वाले अधिकारियों के तबादले कर सकते हैं, लेकिन हमारी सरकार (कांग्रेस के विधायक) तो उन्हें घर पर ही बैठा देगी। उनका गिन गिनकर हिसाब करेंगे।'

प्रशासनिक अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए विमल चुड़ास्मा बोले, "सरकारी कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की तरह कांग्रेस के पदाधिकारियों को भी आमंत्रण दिया जाना चाहिए, लेकिन सरकारी कार्यक्रमों में कहीं भी हमारे (कांग्रेस के) कार्यकर्ता या पदाधिकारी तो दूर, हमारे विधायकों को भी आमंत्रण नहीं दिया जा रहा है। अभी कह दे रहा हूं...जिन अधिकारियों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को परेशान किया है, हमारी सरकार में उनका हिसाब लिया जाएगा।"
उपरोक्त बातें विधायक विमल ने गुजरातम में गिर-सोमनाथ के वेरावल में कांग्रेस समर्थीत सरपंचों के सम्मान समारोह में कहीं। जहां विवादास्पद बयान देने से पहले विधायक विमल ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने की आशा जताई। उन्होंने सार्वजनिक मंच से विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा कि 2022 में कांग्रेस की ही सरकार बनने वाली है।