गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिवाली पर कोबरा कमांडो अजीत गुजरात आ रहे थे अपने घर, रतलाम में रेल-ट्रैक पर मृत मिले, मंगेतर को की थी आखिरी कॉल

Google Oneindia News

गिर-सोमनाथ। गुजरात में गिर-सोमनाथ जिले के कोडीनार के रहने वाले एक कोबरा कमांडो दिवाली मनाने अपने घर नहीं पहुंच पाए। ​वह दिल्ली से वडोदरा के लिए ट्रेन में चढ़े थे। ट्रेन में ही उनकी परिचितों से फोन पर बात हुई। उसके बाद ट्रेन जब मध्य प्रदेश पहुंची, तो वहीं रतलाम के पास अगले दिन उनकी लाश रेल की पटरी पर पड़ी मिली। उधर, परिजन उन्हें लगातार फोन कर पता करने की कोशिश कर रहे थे कि कहां हैं। यह कमांडो थे- अजीत सिंह परमार। अजीत बिहार रेजीमेंट-5 के कोबरा कमांडो थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही घर मातम पसर गया।

बिहार रेजीमेंट-5 के कोबरा कमांडो की लाश मिली

बिहार रेजीमेंट-5 के कोबरा कमांडो की लाश मिली

परिजनों के मुताबिक, अजीत सिंह अपने पैतृक घर कोडीनार (गुजरात) के लिए 12 नवंबर को ट्रेन से रवाना हुए थे। उसके बाद आखिरी बार 13 नवंबर को रात के करीब 11 बजे उन्होंने मंगेतर हिना से फोन पर बात की थी। बताया जा रहा है कि, हिना को उन्होंने कहा था कि वडोदरा पहुंचकर सुबह 4 बजे कॉल करूंगा। लेकिन इसी बीच मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के हालोत रेलवे ट्रैक पर उनकी लाश पड़ी पाई गई। माना जा रहा है कि, अपनी मंगेतर को कॉल करने के करीब एक घंटे बाद ही अजीत रतलाम शहर पहुंचने वाले थे। मगर, सुबह न तो उनके घरवालों कोई कॉल ही आया और न ही वे सुबह 4 बजे वडोदरा पहुंचे।

ट्रेन नं- 02952 में दिल्ली से चढ़े थे अजीत

ट्रेन नं- 02952 में दिल्ली से चढ़े थे अजीत

अजीत के लापता होने के बारे में उनके परिवार ने रेलवे मंत्री को ट्वीट भी किया था। अजीत दिल्ली में राजधानी ट्रेन नं-02952 से लापता हुए बताए जा रहे हैं। ट्रेन की टाइमिंग के मुताबिक उन्हें 14 नवंबर की सुबह 4 बजे वडोदरा पहुंच जाना था। मगर वह तो जिंदा ही नहीं रह गए। 14 तारीख के दिन उनका सामान सुबह करीब 11 बजे मुंबई स्टेशन पर ट्रेन की साफ-सफाई के दौरान उतारा गया। वहीं से आरपीएफ को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद से ही उनकी तलाश जारी थी।

चलती रेल से उतर रहे यात्री का फिसला पांव, फंसा देखकर दौड़ा जवान, ऐसे बचा ली जान- VIDEOचलती रेल से उतर रहे यात्री का फिसला पांव, फंसा देखकर दौड़ा जवान, ऐसे बचा ली जान- VIDEO

आखिर कैसे गई जान, जांच-पड़ताल जारी

आखिर कैसे गई जान, जांच-पड़ताल जारी

अजीत की जान कैसे गई, इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अधिकारियों को आशंका है कि अजीत की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हुई होगी। हालांकि, अभी पोस्टमॉर्टम और पुलिसिया जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। पुलिस का कहना है कि उनके बर्थ में सफर करने वाले यात्रियों से जानकारी ली जा रही है।

Comments
English summary
Gujarat's Cobra Commando Ajit Singh Parmar Lost life in train incident, He was Coming Home On Diwali Holiday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X