गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: 8 विधानसभा सीटों पर वोटिंग कल, इस्तीफा देने वाले 5 प्रत्याशी फिर मैदान में, लेकिन इस बार BJP के टिकट पर

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात की आठ विधानसभा सीटों पर चुनाव कल होंगे। मतदान के बाद चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को आएंगे। जिन सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा, वे सभी वो सीटें हैं, जो कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों से खाली हुई थीं। 8 में से 5 प्रत्याशी फिर से मैदान हैं, लेकिन इस बार भाजपा के टिकट पर। भाजपा ने 3 और नेताओं को भी टिकट दिया है। जबकि, कांग्रेस ने आठों सीटों पर नए प्रत्याशी खड़े किए हैं। इस उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का चुनाव-प्रचार रविवार शाम पांच बजे तक चला था, उसके बाद आचार संहिता के चलते समाप्त हो गया।

कुल 81 प्रत्याशी मैदान में, इनमें 16 भाजपा-कांग्रेस के

कुल 81 प्रत्याशी मैदान में, इनमें 16 भाजपा-कांग्रेस के

इस बार आठ सीटों पर कुल 81 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है। दोनों के 8-8 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार गुजरात की लिंबड़ी विधानसभा सीट पर खड़े हुए हैं। इस सीट पर 14 उम्मीदवार हैं। वहीं, सबसे कम चार उम्मीदवार कपराड़ा में हैं। करजण और डांग में नौ-नौ, अबडासा में 10, धारी में 11 तथा मोरबी और गढड़ा में 12-12 उम्मीदवार हैं।

केशुभाई पटेल: गुजरात के 2 बार रहे मुख्यमंत्री, 6 बार रहे विधायक, 2012 में आखिरी चुनाव जीतने के 2 साल बाद दे दिया था इस्तीफा, जानिए राजनीतिक सफरकेशुभाई पटेल: गुजरात के 2 बार रहे मुख्यमंत्री, 6 बार रहे विधायक, 2012 में आखिरी चुनाव जीतने के 2 साल बाद दे दिया था इस्तीफा, जानिए राजनीतिक सफर

इन 8 विधानसभा सीटों में डाले जाएंगे वोट

इन 8 विधानसभा सीटों में डाले जाएंगे वोट

गुजरात में जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें कच्छ की अबडासा, बोटाद की गढड़ा, अमरेली की धारी, मोरबी की मोरबी-मालिया, सुरेन्द्रनगर की लींबडी, वडोदरा की करजण, डांग की डांग विधानसभा वलसाड की कपराडा सीट शामिल हैं। ये वही सीटें हैं, जिनसे इसी साल कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफे दिए थे। अब कई महीनों बाद इन सभी सीटों पर उपचुनाव होने हैं। कांग्रेस से भाजपा में आने वाले नेताओं में प्रद्युम्नसिंह जाडेजा (अबडासा), ब्रिजेश मेरजा (मोरबी), जे वी काकड़िया (धारी), अक्षय पटेल (करजण) और जीतू चौधरी (कपराड़ा) शामिल हैं। अन्य तीन सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार पूर्व मंत्री आत्माराम परमार (गढ़ड़ा), आठवीं बार पार्टी टिकट पर उतरे किरीट राणा (लिंबड़ी) और विजय पटेल (डांग) हैं।

18% उम्मीदवारों पर चल रहे आपराधिक केस

18% उम्मीदवारों पर चल रहे आपराधिक केस

उपचुनाव में हिस्सा ले रहे सभी उम्मीदवारों में से इस बार 18 फीसद उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन 18% उम्मीदवारों में से सात तो गंभीर आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं। यह खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट से हुआ है। एडीआर के अनुसार, कुल 80 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 18 फीसद उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले लंबित घोषित किए।

गुजरात: कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे से खाली हुईं 8 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग, बिहार के साथ ही आएंगे चुनाव के नतीजेगुजरात: कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे से खाली हुईं 8 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग, बिहार के साथ ही आएंगे चुनाव के नतीजे

किस पार्टी के कितने दागी प्रत्याशी?

किस पार्टी के कितने दागी प्रत्याशी?

उपरोक्त सभी उम्मीदवार आगामी 3 नवंबर को होने वाले गुजरात विधानसभा की आठ सीटों के उपचुनाव में खड़े हुए हैं। अपने नामांकन भरे जाने के दौरान सभी उम्मीदवारों ने अपने बारे में जानकारी आयोग के दफ्तरों में शेयर की थी। जिसके आधार पर एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया कि पार्टी-वार भारतीय आदिवासी पार्टी के 2 उम्मीदवारों में से एक, भाजपा के 8 उम्मीदवारों में से 3 उम्मीदवार, कांग्रेस के 8 उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवार और 53 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 8 ने खुद पर आपराधिक केस चल रहे होने की बात मानी। इनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं।

Comments
English summary
gujarat bypolls 2020: Voting For Eight assembly Seats Tomorrow, Election Results On 10 Nov
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X