गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM रूपाणी बोले- देश में अब सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य है गुजरात, कांग्रेस राज में 7 साल तक नहीं हुई थीं भर्तियां

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा उपचुनाव के लिए वडोदरा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दावा किया कि, देश में गुजरात सर्वाधिक रोजगार देने वाला राज्य है। रूपाणी ने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कांग्रेस के शासन की याद दिलाई। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस झूठे वादे कर लोगों के वोट लेने के लिए बाहर निकली है। सूबे में जब कांग्रेस सत्ता में थी तो 7 सालों तक सरकारी भर्तियां नहीं निकालीं। मगर, जब से भाजपा की सरकार बनी, रोजगार मिलते चले गए।''

Gujarat Bypolls 2020: CM Vijay Rupani election rally in vadodara, know whats he says in speech

मुख्यमंत्री बोले- ''अब गुजरात देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य है। कोरोना काल में भी यहां रोजगार धंधे खत्म नहीं हुए। हजारों को निजी सरकारी क्षेत्र में नौकरी मिली। अत: अब कांग्रेस का रोजगार के संबंध में बोलना शोभा नहीं देता।''
बकौल रूपाणी, ''मुझे लगता है कि इस चुनाव में भी कांग्रेस को अपनी हार का अंदाजा हो चुका है, इसलिए यह पार्टी अब हताश और निराश हो चुकी है। इसके नेताओं के लिए मुद्दे नहीं बचे।''

मुख्यमंत्री बोले- दुनिया का पहला CNG टर्मिनल गुजरात में बनेगा, ये एकमात्र ऐसा राज्य होगा, जहां CNG और LNG दोनों के लिए टर्मिनल होंगेमुख्यमंत्री बोले- दुनिया का पहला CNG टर्मिनल गुजरात में बनेगा, ये एकमात्र ऐसा राज्य होगा, जहां CNG और LNG दोनों के लिए टर्मिनल होंगे

इससे पहले विजय रूपाणी ने उपचुनाव के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेवार ठहराया था। रूपाणी ने कल कहा था कि, ये जो उपचुनाव आए हैं, इसके लिए सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही जिम्मेदार है। कांग्रेस में नेतृत्व की विफलता, आंतरिक गुटबाजी की चरम-सीमा, नीति-नियमों के अभाव के कारण टूट पड़ी। बीते 3 सालों में गुजरात में कांग्रेस के 25 विधायकों ने इस्तीफा दिया। रिक्त विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए। अब फिर 8 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं।''

Gujarat Bypolls 2020: CM Vijay Rupani election rally in vadodara, know whats he says in speech

गुजरात: रैली में रूपाणी बोले- कांग्रेस को वोट मांगने का हक नहीं, 70 साल तक​ कच्छ में पानी भी नहीं पहुंचने दियागुजरात: रैली में रूपाणी बोले- कांग्रेस को वोट मांगने का हक नहीं, 70 साल तक​ कच्छ में पानी भी नहीं पहुंचने दिया

'लोकतांत्रिक रूप से चुनी सरकारें हटाईं'
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा- ''कांग्रेसी भाजपा सरकार पर अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाते हैं, मगर उनकी पार्टी अपने नेतृत्व की विफलता के कारण टूट रही है। अब तो देशभर में ये देखने को मिल रहा है। जनता के साथ-साथ अब कांग्रेस में रहने वाले लोगों को भी उनकी पार्टी से विश्वास उठ गया है।' रूपाणी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि, ''कांग्रेस ने अब तक लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई अनेक सरकारों को हटाया है। इस चुनाव में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए अपनी विफलता छिपाने के लिए वह दल-बदलू शब्द का बार-बार इस्तेमाल करके जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।''

Comments
English summary
Gujarat Bypolls 2020: CM Vijay Rupani election rally in vadodara, know whats he says in speech
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X