गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में 92 साल के रजाकभाई कादरी से हारा कोरोना, 20 दिन बाद ठीक होकर घर लौटे

Google Oneindia News

भावनगर। गुजरात में भावनगर का रहने वाला 92 साल का कोरोना मरीज ठीक हो गया। उसकी पहचान रजाक भाई कादरी के रूप में हुई। कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर कादरी ने अपना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 28 मार्च वह हॉस्पिटलाइज्ड हुए। उन्हें आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था। निरंतर उनका इलाज चला। जिसके चलते उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। गुरुवार को कादरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

92 वर्षीय बूढ़े मरीज से हारा कोरोना

92 वर्षीय बूढ़े मरीज से हारा कोरोना

इतना उम्रदराज होने के बावजूद कोरोना उनके आगे पस्त हो गया। जान बचाने के लिए कादरी ने डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया है। वहीं, अब कादरी के अलावा दो और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। इनमें 38 वर्षीय आसिफ पीठडिया और 50 वर्षीय फारूक टेलिया शामिल हैं। बताया जा रहा है कि, आसिफ पीठडिया 8 अप्रेल को भर्ती हुआ था।

राज्यभर में 74 मरीज ठीक हो गए

राज्यभर में 74 मरीज ठीक हो गए

वहीं, फारूक टेलिया को 9 अप्रेल से अस्पताल लाया गया था। इन सभी का सरकारी गाइडलाइन के अनुसार उपचार चला और फिर जो टेस्ट रिपोर्ट आई, उससे इन्हें तसल्ली मिली। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इन्हीं के साथ राज्य में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 74 हो गई है।

पूरे गुजरात में अबतक 38 मौतें

पूरे गुजरात में अबतक 38 मौतें

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जानकारी दी कि, कुल मामलों की संख्या 1021 तक पहुंच गई है। जिनमें से 38 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। स्थानीय शाखा की ओर से बताया गया कि, पूरे सौराष्ट्र-कच्छ इलाके में अब तक 66 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यहां 7 लोग मारे जा चुके हैं।

इन जिलों में नहीं पहुंचा कोरोना

इन जिलों में नहीं पहुंचा कोरोना

वहीं, अभी सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़, अमरेली व देवभूमि द्वारका ऐसे जिले हैं, जो कि कोरोना वायरस से अछूते हैं। कुछ दिन पहले तक राज्य में ऐसे जिलों की संख्या एक दर्जन थी। मगर, बाद में जैसे-जैसे संक्रमित लोग इन इलाकों में कहीं पहुंचे, नए मरीज भी मिलते चले गए। बहरहाल एक दर्जन से ज्यादा जिलों में कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं।

गुजरात: कोरोना के मामले 1 हजार पार हुए, 1 दिन में 92 नये पॉजिटिव केस, 5 जिले रेड जोन में

English summary
Gujarat: 92-year-old COVID-19 patient from bhavnagar Discharged
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X