गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तो अब गरबा पर भी GST? मोटी कमाई की तैयारी में गुजरात सरकार, मचा हंगामा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 04 अगस्त। गुजरात सरकार ने गरबा समारोह पर टैक्स लगाने का निर्णय लिया है। जो कि कॉमर्शियल गरबा समारोह लागू किया जाएगा। गुजरात के कई शहरों में व्यावसायिक गरबा समारोह आयोजित किए जाते हैं। जिनसे राज्य सरकार को मोटी कमाई हो सकती है। लेकिन टैक्स के बोझ को लेकर अब सरकार के इस फैसले का विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं।

कामर्शियल गरबा समारोह पर लगेगा टैक्स

कामर्शियल गरबा समारोह पर लगेगा टैक्स

गुजरात में कई कामर्शियल गरबा समारोह आयोजित किए जाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सरकार अगर इन समारोहों पर जीएसटी लगाती है उसे काफी फायदा होगा। सरकार ने इसी रिपोर्ट में आधार पर गरबा समारोह में एंट्री पास पर जीएसटी लगाने का फैसला किया है।

सरकार को हो सकती है मोटी कमाई

सरकार को हो सकती है मोटी कमाई

गुजरात के शहर वडोदरा में इस तरह के गरबा आयोजन में करीब 1 लाख पास जारी होने की बात कही जा रही है। जिसपर अगर गुजरात सरकार जीएसटी लगाती है तो उसे करीब 1.50 करोड़ रुपये राजस्व मिल सकता है। जबकि राजकोट में एक करोड़ से ज्यादा की कमाई का अनुमान है।

गरबा कॉस्ट्यूम पर टैक्स!

गरबा कॉस्ट्यूम पर टैक्स!

गरबा समारोह में एंट्री फीस के अतिरिक्त भी इस आयोजन जुड़े कॉस्ट्यूम Chaniya Choli पर भी टैक्स लगाकर सरकार मोटी कमाई कर सकती है। इस पर 5 फीसदी से लेकर 12 फीसदी तक जीएसटी लगाई जा सकती है।

सरकार के फैसले का विरोध

सरकार के फैसले का विरोध

भाजपा नेतृत्व वाली गुजरात सरकार के इस फैसले का वडोदरा कांग्रेस यूनिट कर रही है। वडोदरा कलेक्टर ऑफिस के सामने विरोध दर्ज कराया गया। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से राज्य सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग की गई। वडोदरा के अलावा सूरत में भी गरबा पर टैक्स को लेकर विरोध किया गया।

आयोजक की बढ़ेगी परेशानी

आयोजक की बढ़ेगी परेशानी

कोरोना काल के दौरान सभी सामूहिक आयोजनों पर प्रतिबंध था। ऐसा में कारोबारियों का कहना है कि पिछले तीन साल ने बिजनेस घाटे में है। ऐसे में सरकार के इस फैसले एक बार फिर से व्यवसाय प्रभावित होगा। अब वे विकल्प भा ढूंढने लगे हैं। गरबा ऑर्गेनाइजर्स अब डेली पास का विकल्प चुन रहे हैं। वो पास की कीमत कम रखकर जीएसटी से बचने का तरीका ढूंढ रहे हैं।

वो पवित्र स्थल जहां का 'काला पत्थर' चूम सकेंगे 'हाजी', सऊदी अरब का फैसला मुस्लिमों के लिए 'सौगात'वो पवित्र स्थल जहां का 'काला पत्थर' चूम सकेंगे 'हाजी', सऊदी अरब का फैसला मुस्लिमों के लिए 'सौगात'

Comments
English summary
GST On Garba Entry Pass in Gujarat government's decision protest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X