गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: भीड़ एकत्रित न हो, इसलिए प्रशासन ने खुले मैदान में खुलवाईं अनाज, दूध, फल-सब्जी की दुकानें

Google Oneindia News

गांधीनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद से लोगों को जरूरी चीजों की किल्लत होन लगी हैं। ऐसे हालात में अनाज, सब्जी, दूध और सब्जी जैसी आवश्यक सामान की आपूर्ति सुचारू रखने के साथ ही लोगों को भीड़ से बचाने के लिए गुजरात में वापी की नगर पालिका ने भी इंतजाम किए हैं। पालिका की ओर से खुले मैदानों में सब्जी और फल बेचने की व्यवस्था कराई गई है। अधिकारियों ने कहा कि, सब्जी मंडी में ज्यादा भीड़ होने के कारण गंदगी भी अधिक होने की आशंका थी। ऐसे में लोगों को भीड़ से बचाने और स्वच्छतापूर्ण वातावरण में जरुरत के सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए नगर पालिका ने यह कदम उठाया।

gujarat: district administration arranged the selling store of vegetables-fruits in the open field

पालिका की इस पहल के तहत शहर के नपा मैदान, मुक्तानंद मार्ग स्थित मैदान, आरजीएएस हाइस्कूल मैदान और अंबेडकर नगर के सामने स्थित मैदान में सब्जी के ठेले लगेंगे। सभी के बीच एक-एक मीटर का अंतर रहेगा। साथ ही ग्राहकों को भी एक-एक मीटर की दूरी पर खड़ा किया जाता रहेगा। इसके लिए, घेरे बनाए गए हैं। लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में खरीदी करने की सुविधा मिलेगी। पालिका ने अनाज समेत किराना के अन्य सामान के लिए भी नगर पालिका ने अलग-अलग वार्ड के अनुसार बड़ी दुकानों तथा स्टोर मालिकों के साथ वितरण व्यवस्था का आयोजन किया है।

एक व्यापारी ने कहा कि, इससे लोगों को घर बैठे जरूरत का सामान मिलेगा और उन्हें बाजार तक आने की जरूरत नहीं महसूस होगी। इसके लिए नगर पालिका शहरी क्षेत्र के सभी घरों के फोन नंबर के डेटा को एकत्रित कर एसएमएस, वाट्सअप द्वारा वार्ड स्तर पर दी गई किराना दुकान मालिकों के नंबर मैसेज किए जा रहे हैं। डिलीवरी करने वालों को आईकार्ड दिया जाएगा। इससे लॉकडाउन में लोग घरों मे रहकर अपनी जरूरत के सामान आसानी से पा सकते हैं।

Recommended Video

India Lockdown: Gujarat से पैदल Rajasthan जा रहे 700 मजदूरों की मदद की Deputy CM ने | वनइंडिया हिंदी

प्रशासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गरीब वर्ग के लिए दाताओं के पास से दान एकत्रित कर अनाज वितरण की व्यवस्था भी की गई है। निराधार, भिक्षुकों को तैयार भोजन के पैकेट भी बांटे जा रहे हैं। इसी तरह राज्य के लगभग हर शहर में कुछ नेकदिल लोग भूखों को खाना वितरित कर रहे हैं।

​कोरोना से मचे कोहराम के बीच मोदी के गृहराज्य से राहतभरी खबर, जानिए क्या हुआ​कोरोना से मचे कोहराम के बीच मोदी के गृहराज्य से राहतभरी खबर, जानिए क्या हुआ

Comments
English summary
gujarat: district administration arranged the selling store of vegetables-fruits in the open field
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X