गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में ऐसा रेलवे स्टेशन जहां नीचे दौड़ेंगी ट्रेनें, ऊपर 300 कमरों वाला पांच सितारा होटल

Google Oneindia News

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में ऐसा रेलवे स्टेशन बन रहा है, जिसके नीचे ट्रेनें दौड़ेंगी, जबकि ऊपर 300 कमरों वाला पांच सितारा होटल होगा। अब तक इस रेलवे स्टेशन का 94 फीसदी काम पूरा हो चुका है। संभवत: इस वर्ष के अंत तक यह पूर्णत: बन जाएगा।

बहुत ही खास है यह प्रोजेक्ट

बहुत ही खास है यह प्रोजेक्ट

राजधानी गांधीनगर में बन रहा यह रेलवे स्टेशन इस लिहाज से भी अहम है कि, क्योंकि यह महात्मा मंदिर और हेलीपेड प्रदर्शनी सेंटर के नजदीक है। महात्मा मंदिर से सटे परिसर में हर दूसरे वर्ष गुजरात वाइब्रेन्ट समिट होती है। जिसमें देश-दुनिया के नामचीन लोग आते हैं। उन लोगों को अभी तक अहमदाबाद के आस-पास के पांच सितारा होटल में ठहराया जाता था, लेकिन गांधीनगर में यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद प्रतिनिधियों को यहां ठहराया जा सकेगा।

बन रहा देश का पहला रेलवे स्टेशन, जहां 5 सितारा होटल में होंगे 300 कमरे, स्विमिंग पूल और 3 टावरों का फूलबन रहा देश का पहला रेलवे स्टेशन, जहां 5 सितारा होटल में होंगे 300 कमरे, स्विमिंग पूल और 3 टावरों का फूल

बिल्वपत्र के आकार का है होटल

बिल्वपत्र के आकार का है होटल

रेलवे स्टेशन में ट्रैक के उूपर जो पांच सितारा होटल बन रहा है, उसे बिल्वपत्र जैसा आकार दिया गया है। इसके लिए रेलवे ट्रैक पर 105 मीटर चौड़ी फ्रेम बनाई गई है। होटल खंबों पर खड़ा किया गया है, जिसमें स्विमिंग पूल समेत 300 कमरे बनाये जा रहे हैं। पूरे स्टेशन में तीन बिल्डिंग हैं, जो कि फूल की पंखुड़ियों के आकार की होंगी।

2017 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य

2017 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य

इस खास रेलवे स्टेशन-फाइव स्टार होटल प्रोजेक्ट का काम वर्ष 2017 में शुरू हुआ था। जिसे इंडियन रेलवे स्टेशन डवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन (आईआरएसडीसी) और राज्य सरकार के सहयोग से बनाया जा रहा है। जो कि, भूतल से 23 मीटर ऊंचाई पर बन रहा है। वहीं, होटल बिल्डिंग की ऊंचाई 77 मीटर रखी गई है।

दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा अब CISF के हवाले, आज से 270 जवान दिन-रात यहां रहेंगे, गृहमंत्री शाह ने दी मंजूरीदुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा अब CISF के हवाले, आज से 270 जवान दिन-रात यहां रहेंगे, गृहमंत्री शाह ने दी मंजूरी

इन्टीरियर और फर्निशिंग भी हो रही

इन्टीरियर और फर्निशिंग भी हो रही

वर्तमान में इस रेलवे स्टेशन व होटल के आसपास का ज्यादातर सिविल कार्य पूरा हो चुका है। इन्टीरियर और फर्निशिंग का कार्य चल रहा है। आप तस्वीर में देखकर समझ सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि, यहां सोलर पैनल भी लगाए जा रहे हैं, तो ज्यादातर बिजली आपूर्ति सौरऊर्जा से हो सकेगी।

Comments
English summary
Gandhinagar Capital Railway Station Redevelopment with World class amenities Five Star Hotel, know here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X