गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात के इस शहर में निकल रहीं बार-बार लोमड़ियां, एयरपोर्ट पर भी पहुंच गई थीं

Google Oneindia News

सूरत। क्या आपने लोमड़ी देखी है? यह कुछ-कुछ गीदड़ के जैसी होती है। इन दिनों गुजरात के सूरत में लोमड़ियां शहर तक दस्तक दे रही हैं। एक लोमड़ी बुधवार रात को चौकबाजार क्षेत्र में नजर आई। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया, उसके बाद वह वीडियो वायरल हो गया। शहर में लोमड़ी दिखने पर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गईं। लोग लोमड़ी मिलने पर आश्चर्य कर रहे हैं। वहीं, वन विभाग की टीम तलाश में जुट गई है। यहां लोमड़ी की मौजूदगी को लेकर वन विभाग की ओर से हालांकि अभी जानकारी नहीं दी गई है। लोगों का कहना है कि लोमड़ी उनके हाथ नहीं लगी।

Foxes Are Seen Again And Again in the surat City Of Gujarat, whats the reason

वन अधिकारी पुनीत अय्यर ने कहा कि, 'हम चौक बाजार में लोमड़ी आने के बारे में पड़ताल कर रहे हैं। एक वीडियो में यह दावा किया गया है कि, यहां लोमड़ी घूम रही थी। लोमड़ी छोटा जंगली जानवर होती है। वह अपने शिकार की खोज में खेत-खलिहानों में भटकती रहती हैं। हो सकता है कि, सूरत शहर के जंगल से कुछ खाने की तलाश में चली आई हो। ऐसा बताया जा रहा है कि, चार से पांच लोमड़ियों ने तापी किनारे डेरा डाला हुआ है। सभी का रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा।''
वन अधिकारी ने बताया कि सूरत में लोमड़ी का दिखाई देना पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार लोमड़ियां आ चुकी हैं। वर्ष 2019 में वन विभाग ने एयरपोर्ट परिसर से तीन लोमड़ियों का रेस्क्यू कराया था। रन-वे पर लोमड़ियों को घूमते देखे जाने पर एयरपोर्ट प्रबंधन ने ही वन विभाग को जानकारी दी थी।

Foxes Are Seen Again And Again in the surat City Of Gujarat, whats the reason

वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ के अनुसार, लोमड़ी की 37 प्रजातियां पाई जाती हैं। लोमड़ी और सियार में अंतर होता है। सियार की केवल 3 प्रजाति पाई जाती हैं। लोमड़ी का थूथन थोड़ा छोटा-तिकोना और नुकीला होता है जबकि सियार का थूथन थोड़ा लम्बा होता है। लोमड़ी झुण्ड में रहना पसंद करती हैं, वहीँ सियार जोड़े में रहना पसंद करते हैं। सियार को हिंदी में गीदड़ कहा जाता है। गीदड़ आकार में कुत्ते जैसा होता है, वहीं लोमड़ी आकार में काफी छोटी होती है।'

गुजरात में जानवरों से जुड़ी खबरें: 26 दिनों से घूम रही यहां शेरों की तिकड़ी, पालतू पशुओं का कर रहे शिकारगुजरात में जानवरों से जुड़ी खबरें: 26 दिनों से घूम रही यहां शेरों की तिकड़ी, पालतू पशुओं का कर रहे शिकार

'मैं सो रहा था, तो शेरनी मेरी छाती पर आकर बैठ गई, पूरे दम से धक्का मारकर भगाई''मैं सो रहा था, तो शेरनी मेरी छाती पर आकर बैठ गई, पूरे दम से धक्का मारकर भगाई'

पशुओं का शिकार करने गांव में चला आया तेंदुआ, घर में घुसकर किसान पर टूट पड़ा, घंटों जुटे रहे वनकर्मी, पकड़ा नहीं जा सकापशुओं का शिकार करने गांव में चला आया तेंदुआ, घर में घुसकर किसान पर टूट पड़ा, घंटों जुटे रहे वनकर्मी, पकड़ा नहीं जा सका

पान वाले ने शेरनी को करीब से निकलते देखा तो मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया, हो गया वायरलपान वाले ने शेरनी को करीब से निकलते देखा तो मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया, हो गया वायरल

Comments
English summary
Foxes Are Seen Again And Again in the surat City Of Gujarat, what's the reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X