हाईवे पर ड्राइवर को आई झपकी, बेकाबू कार पेड़ से जा टकराई, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
सुरेंद्रनगर। गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले के लखतर रोड पर कोठारिया गांव पाटिया के पास जानलेवा कार हादसा हुआ। यहां कार एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की जान चली गई, जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शख्स को सुरेंद्रनगर के अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, मृतकों की लाशें भी उठवाई गई हैं। पेड़ से टकराई कार का हादसा इतना भीषण हुआ कि, मृतकों को बाहर निकालने के लिए कार का पतरा काटना पड़ा था।

कार पेड़ से टकराई, एक परिवार के 4 मरे
वढवाण पुलिस के अनुसार, हादसे का शिकार हुए लोग गुजरात के ही हैं। यहां लखतर के उगमणा दरवाजा के बाहर रहने वाले प्रजापति परिवार के 5 लोग भगूड़ा मोगल धाम में दर्शन को गए थे। वे जब दर्शन करके कार से वापस लौट रहे थे, उसी समय सुबह के वक्त हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि, कार चला रहे ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से बेकाबू कार रोड के समीप ही एक कार के पेड़ से टकरा गई। जिसके चलते एक ही परिवार के चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स को काफी चोटें आईं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाईवे पर तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग लांघते हुए नदी में गिरी, 2 महिलाओं की मौत, दोनों के पति गंभीर
22 साल का लड़का जिंदा बचा
इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नवीन भाई लखतरिया-45 (प्रजापति), वर्षाबेन नवीन लखतरिया(43), जानूबेन लखतरिया (17) और ललिताबेन लखतरिया (65) के तौर पर हुई है। इनके अलावा जो शख्स हादसे में घायल हुआ, उसका नाम रवि नवीन लखतरिया है। रवि नवीन लखतरिया की उम्र 22 साल है। उसका सुरेन्द्रनगर के जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बहन से मिलने एक बाइक पर जा रहे थे 3 भाई, रोड पर कार ने रौंदा, हादसे के बाद कार चालक फरार