गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिजनेसमैन को युवती ने किया हनीट्रैप, वीडियो बना तो देने पड़े 10 लाख, फिर मांगने लगी 15 लाख

Gujarat News: युवती की मीठी-मीठी बातों में आया बिजनेस मैन, वीडियो बना तो देने पड़े 10 लाख, फिर मांगे जाने लगे 15 लाख

Google Oneindia News

Gujarat News, मोरबी। गुजरात में मोरबी का एक बिजनेसमैन हनीट्रैप में 10 लाख गंवा बैठा। मीठी-मीठी बातों में आकर उसने जिस युवती से संबंध बनाए थे, वही उसकी लाइफ बर्बाद करने पर आमदा हो गई। युवती ने अपने सहयोगियों की मदद से न सिर्फ 10 लाख ऐंठे, बल्कि उसके बाद भी 15 लाख मांगने लगी। यह सुन बिजनेसमैन के होश फाख्ता हो गए। उसने आखिरकार पुलिस की शरण ली। अब पुलिस ने उस युवती समेत 4 लोगों को धर पकड़ा है।

फैक्ट्री में काम करने गया था, वहां जाल में फंसा युवक

फैक्ट्री में काम करने गया था, वहां जाल में फंसा युवक

हनीट्रैप कर 10 लाख हड़पे जाने का यह मामला शहर में एक युवा बिजनेसमैन का है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर एक युवती समेत चार आरोपियों को पकड़ा है। पूछताछ में इन आरोपियों ने बिजनेसमैन को ब्लैकमेल करने की पूरी कहानी सुनाई। दरअसल, बिजनेसमैन बीती 28 जनवरी के दिन आशिष अद्रोज़ा नामके शख्स के बुलावे पर फैक्ट्री के काम से गया था। वहां उसे आशिष अद्रोज़ा समेत तुलसी संखेशरिया नाम की युवती मिली। आशिष ने बिजनेसमैन का युवती से परिचय कराया।

वीडियो दिखा तो खिसकी पैरों तले जमीन

वीडियो दिखा तो खिसकी पैरों तले जमीन

जहां बिजनेसमैन उक्त युवती से घुल-मिल गया। दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाए। मगर, बिजनेसमैन उस युवती और आशीष नाम के शख्स की चाल समझ नहीं सका। एक वीडियो जब उसे दिखाया गया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। असल में, बिजनेसमैन और युवती के अंतरंग पलों का वीडियो आशीष ने बना लिया था। जिसके आधार पर बिजनेसमैन उनके चंगुल में फंस गया। फिर क्या था, उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। फिर बिजनेसमैन को 10 लाख रुपए उन्हें देने पड़े।

पत्नी को 33 जख्म देकर हत्या करने वाले वाले शराबी को ताउम्र जेल, 43 गवाहों में से बेटे ने कहा- पेट पर बेलन मारे थे

10 लाख रुपए लेकर जाना पड़ा युवती के पास

10 लाख रुपए लेकर जाना पड़ा युवती के पास

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बिजनेसमैन ने 10 लाख रुपए की बड़ी रकम उक्त युवती और उसके दोस्तों के बीच 2-3 लाख कर करके बांटी। इन रुपयों के लिए युवकी की ओर से संजय नामके शख्स ने बिजनेसमैन को कॉल किया था। जिसके बाद युवती के बुलावे पर बिजनेसमैन दूसरे दिन राजकोट में हाइवे पर गया। वहां युवती ने उसको वह वीडियो दिखाया और फिर रुपए मांगे। जहां विपुल चौहाण नाम के शख्स को रुपए देने की बात तय हुई। बिजनेसमैन ने 30 जनवरी को 10 लाख रुपयों का इंतजाम करके दिया। जहां 2 लाख युवती को दिए गए और बाकी के अन्य लोगों ने आपस में बांट लिए।

फिर 15 लाख मांगे जाने लगे

फिर 15 लाख मांगे जाने लगे

दस लाख रुपए मिलने के बाद युवती और उसके दोस्तों का लालच और बढ़ गया। फिर तो उन लोगों ने बिजनेसमैन से 15 लाख की मांग कर दी। ​अब बिजनेसमैन ने बिना सोचे-विचारे पुलिस की शरण लेने का फैसला कर लिया। उसने फौरन एसपी को अर्जी डाली और घटना के बारे में जानकारी दी। उसने कहा कि मेरी पहचान गुप्त रखी जाए और न्याय दिलाया जाए। जिसके बाद पुलिस ने आशिष अद्रोज़ा, तुलसी संखेशरिया, विपुल अद्रोज़ा और धवल अद्रोज़ा नाम के चारों आरो​पियों को गिरफ्तार कर लिया। उन आरोपियों से वीडियो जप्त करने की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।

कार में ब्रेक पर बजाए एक्सिलेटर पर चला गया ड्राइवर का पांव, फिर जो हुआ उसका किसी को भी अंदाजा नहीं थाकार में ब्रेक पर बजाए एक्सिलेटर पर चला गया ड्राइवर का पांव, फिर जो हुआ उसका किसी को भी अंदाजा नहीं था

Comments
English summary
four arrested for allegedly honeytrapping a businessman and extorting Rs 10 lakh from him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X